तमाड़ विधानसभा के युवाओं ने थामा आजसू का दामन, सुदेश महतो ने सरकार पर साधा निशाना
रांची / तमाड़-
आजसू पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को तमाड़ विधानसभा के युवाओं के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली। सुदेश महतो ने सभी नवसदस्यों को फूल माला और पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सुदेश महतो ने झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा, सरकार ने रोजगार देने के वादे किए थे, लेकिन अब तक कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाए गए। युवाओं को संबोधित करते हुए महतो ने कहा, आप मुझे दो महीने का समय दें, मैं आपको राजनीतिक शक्ति प्रदान करूंगा और रोजगार से जोड़ूंगा। उन्होंने युवाओं से आगामी 8 तारीख को प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अपने-अपने बायोडाटा और प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने की अपील की। सुदेश महतो का कहना था कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को यह दिखाया जाएगा कि उसने रोजगार के क्षेत्र में कितनी विफलता हासिल की है। इस मिलन समारोह में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी से यह संकेत मिलता है कि आगामी चुनावों में आजसू पार्टी युवाओं के समर्थन से अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।