सिर्फ वादा ही नहीं इरादा भी पक्का -दुलारी
कोलगरमा पंचायत से समाजसेवी शंभू शर्मा की पत्नी दुलारी देवी ने पेश की पंचायत समिति पद की दावेदारी l
कोडरमा से किशोर राणा की रिपोर्ट
कोडरमा/झारखंड- कोडरमा प्रखंड में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ
ही प्रत्याशियों के दावेदारी की चर्चा अब खुलकर होने लगी है l इसी कड़ी में कोडरमा प्रखंड अंतर्गत कोलगरमा पंचायत से समाजसेवी शंभू शर्मा की धर्मपत्नी दुलारी देवी चुनाव लड़ रही हैl जानकारी हो कि यह पंचायत पिछले चुनाव में पुरुष सीट था l लेकिन इस बार यह आरक्षित है l समाजसेवी शंभू शर्मा ने बताया कि मेरी पत्नी पंचायत समिति पद के लिए अपना नामांकन मई में करेंगे l उन्होंने मतदाताओं से नामांकन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है l समाजसेवी शंभू शर्मा ने कहा कि उनका सपना है l कि कोलगरमा ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम बने पंचायत का सर्वांगीण विकास हो जिसके लिए मैं अपनी पत्नी दुलारी देवी को उम्मीदवार बनाया हूं l हमने जाति व संप्रदाय से हटकर समाज का विकास करने का काम करेंगे l जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं अधूरे सभी जनहित के कार्यों को आम सहमति से निदान करने का प्रयास करूंगा l