दो बाइक सवार आपस में टकराए दो घायल किया गया रेफर।
शुभम कुमार
मंगलवार को गांवा थाना क्षेत्र के गांवा पटना मुख्य पथ पर दो बाइक सवार आपस टकरा गए जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को नगवा निवासी दासों रविदास के 17 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार एवं तुलसी रविदास के पुत्र नीरज कुमार 11वीं की परीक्षा देने गांव आए थे परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे इसी क्रम में छात्रों की भीड़ में विपरीत दिशा से आ रहे आलमपुर निवासी गुलाम सावर पिता मो सरताज एवम मो दानिस पिता मोहिम मिया भी मल्डा से परीक्षा देकर आ रहे थे तभी दोनो बाइक अनियंत्रित होकर आमने – सामने हो गए जिसमें नगवा निवासी दोनो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया घटना के बाद छात्रों एंव 108 के मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर हबीब उल्लाह खान ने प्राथमिक उपचार दोनों छात्रों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह दिया।