Advertisement
मुखिया कमलेश ने किया छात्रों के बीच बैग व प्रतिपूर्ति भत्ता राशि का वितरण
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
Advertisement
बरकट्ठा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मासिपीड़ी में समारोह आयोजित कर छात्रों के बीच एमडीएम प्रतिपूर्ति भत्ता राशि एवं स्कूल बैग बांटा गया। मुख्य अतिथि कपका मुखिया कमलेश कुमार, सीआरपी विनोद कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक बापी कर्मकार ने 270 छात्रों के बीच प्रतिपूर्ति भत्ता राशि एवं बैग का वितरण किया। जिसमें वर्ग एक से पांचवीं तक के 150 तथा वर्ग छह से आठ तक के 120 छात्र शामिल है। विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्रों को अच्छादित छात्र के आधार पर आवंटित राशि का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक योगेश्वर चौधरी, संतोष दास, लखन महतो, चंद्रिका प्रसाद, महेन्द्र पंडित समेत अन्य उपस्थित थे।