Advertisement
स्टेट कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली सोनल पांडे को उपायुक्त ने किया सम्मानित
हजारीबाग:- 5 जून को खेलगांव, रांची में संपन्न हुए झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में हजारीबाग,इमली कोठी की गोल्ड मेडलिस्ट सोनल पांडे को उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने कार्यालय वेश्म में सम्मानित किया।उन्होंने सोनल पांडे को मेडल पहनाकर इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बता दें 18 वर्षीय सोनल पांडे इमली कोठी, हजारीबाग की निवासी हैं तथा इन्होंने कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया है। इनका चयन राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
Advertisement