October 1, 2023
Jharkhand News24
जिला

तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न

Advertisement

तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न

हजारीबाग – तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल,लघु सिंचाई, जिला परिषद,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,विद्युत प्रमंडल,भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग,जल पथ प्रमंडल,झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम आदि विभागों में चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। मौके पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं किसी भी प्रकार की आ रही अड़चनों को संज्ञान में लाने का निर्देश दिया। जिला परिषद द्वारा नवसृजित प्रखंडों में सीओ और बीडीओ के आवास निर्माण के बचे कार्यों को समयावधि में गुणवत्तापूर्ण संपादित करने का निर्देश दिया। साथ ही अंचल कार्यों के भवन मरम्मति को भी पूर्ण करने की बात कही। मौके पर हजारीबाग जिला अंतर्गत डीएमएफटी मद से आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य किए जाने की जानकारी दी गई, जिला परिषद अभियंता ने बताया कि पचास आंगनबाड़ी केंद्र में 31आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 12 आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान मौजूद अभियंताओं को छोटे-मोटे पथ,पुलिया निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं विशेष केंद्रीय सहायता, पर्यटन, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट,कल्याण,श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की भी समीक्षा की। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में जलापूर्ति की योजना पर कार्य संचालित किए जा रहे हैं इस पर उपायुक्त ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आम जनों के द्वारा पेयजल से संबंधित शिकायतों आदि सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम को क्रियाशील किए गए है। उपायुक्त में गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापानलो आदि को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे विभिन्न विभागों के कार्यापालक अभियंता मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

बोकारो स्टील सिटी में चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से किया गया सेमिनार का आयोजन

hansraj

क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल की टीम द्वारा डेंगू से ग्रसित लोगो का किया गया स्वास्थ्य जांच

jharkhandnews24

राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ झारखंड के सदानंद 4थी खेलो इंडिया गेम्स में सबसे तेज धावक बने

hansraj

hansraj

दारू प्रखण्ड के रिया कुमारी इनटर जैक कि परिछा में स्टेट टापर बनी|

hansraj

हज़ारीबाग़ साईं परिवार ने दिखाई दरियादिली, कैंसर पीड़ित मासूम के इलाज में किया आर्थिक मदद

jharkhandnews24

Leave a Comment