January 20, 2025
Jharkhand News24
जिला

रांची हिंसा पर बोले सीएम हेमंत सोरेन ‘क्या चाहते हैं, पेट्रोल डीजल लेकर निकल जाएं

Advertisement

रांची हिंसा पर बोले सीएम हेमंत सोरेन ‘क्या चाहते हैं, पेट्रोल डीजल लेकर निकल जाएं
संवाददाता-हंसराज चौरसिया

रांची-  विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रक्तदान कर सभी स्वस्थ लोगों से जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट करने की अपील की । इस दौरान रांची में हुई हिंसा पर मीडिया ने सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि “क्या चाहते हैं पेट्रोल-डीजल लेकर निकल जाएं”. मुख्यमंत्री ने इशारों इशारों में यह बताने की कोशिश की कि पूरी घटना किस वजह से हुई 13 जून को प्रोजेक्ट भवन से निकलते वक्त मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम ने कहा था कि कई बार आवेश और तैस में अकसर हां कुछ गलतियां हो जाती हैं । इसी का हवाला देते हुए मीडिया ने सीएम से जानना चाहा कि उनके कहने का मतलब क्या था । इस मामले पर बयान देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ब्लड डोनेट करने आए जगुआर के जवानों की हौसला अफजाई किया । आज मुख्यमंत्री के अलावा उनके सचिव विनय चौबे, एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर और आईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने भी ब्लड डोनेट किया । जबकि दूसरी तरफ विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर प्रोजेक्ट भवन में स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान एचआईवी एड्स पर आधारित कॉमिक्स का विमोचन किया गया । कॉमिक्स के जरिए लोगों में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश की गई है। इस मौके पर एक शिकायत निवारण पर आधारित वेबसाइट का भी अनावरण किया गया । वही रांची के सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण सिंह, एड्स कंट्रोल सोसायटी के निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के अलावा एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर मौजूद थे ।

Advertisement

Related posts

स्कूली शिक्षा, गृह और वन विभाग में 55 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

hansraj

राजेश हेम्ब्रम ने रक्तदान कर बचाई एक मरीज की जान

hansraj

बिना वैध कागजात बालू परिवहन करते पकड़ा गया ट्रैक्टर

hansraj

सदर विधायक कार्यालय में नमो कैरम टूर्नामेंट का दिखा रोमांच, दुसरे दिन तक महिला वर्ग में अंजली पांडेय बनी विजेता और उपविजेता बनी शिवानी कुमारी

jharkhandnews24

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लोहरदग्गा में कुल ₹133 करोड़ की 21 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

jharkhandnews24

पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

jharkhandnews24

Leave a Comment