October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

रांची के छह थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा हटाया गया

Advertisement

रांची के छह थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा हटाया गया, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

रांची उपायुक्त व एसएसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस

Advertisement

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

राँची- रांची जिला प्रशासन व पुलिस ने दस जून को मैन रोड पर हुई हिंसक घटना को चिंताजनक बताया है । रांची के उपायुक्त छविरंजन व एसएसपी सुरेंद्र झा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर शहर की मौजूदा स्थिति से मीडिया को रू-ब-रू कराया । एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि हिंसक घटना के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे एसआइटी गठित की गई है। तकनीकी टीम भी जुटी है दोषी के खिलाफ हर हाल में कठोर कार्रवाई होगी । उपायुक्त छविरंजन ने बताया कि जिले के छह थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा को हटा ली गई है । जाहिर है शहरी क्षेत्र के छह थाना क्षेत्रों में अभी भी निषेधाज्ञा लागू है । प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जो कदम उठाया, वह उचित है ।
एसएसपी ने कहा कि बेशक, आम लोगों की परिस्थितियों को देखते हुए इंटरनेट सेवा करीब 30 घंटे के बाद चालू कर दी है, मगर प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है । हिंसा व विवाद को बढ़ाने वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी । अब तक इस मामले में कुल 25 एफआईआर हुए हैं । इसमें 22 लोग नामजद हैं और 100 अज्ञात लोगों  पर एफआईआर किया गया है । फिलहाल शहर में 3500 से अधिक फ़ोर्स तैनात है ताकि शहर में किसी भी तरीके से उपद्रवियों से निपटा जा सके. एटीएस, आईआरबी, एसटीएफ जवानों की तैनाती है । एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में निर्दोष को बचाया जाएगा । उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पुलिस की टीम वायरल सभी वीडियो को जांच की जा रही है । उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है एसएसपी सुरेंद्र झा ने शहरवासियों से अपील की है कोई भी अफवाह न फैलाएं और जिला प्रशासन को साथ दें । जिन थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू है, वहां चार से अधिक लोग बाहर नहीं निकलें । हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट, लोअर बाजार, कोतवाली, चुटिया व डोरंडा थाना क्षेत्र में अभी भी धारा 144 लागू है । शहर के अन्य थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा हटाया गया । जिन थाना क्षेत्रों से निषेधाज्ञा हटाया गया है वहां पुलिस व प्रशासन की फिलहाल पैनी नजर रहेगी । वही उपायुक्त छविरंजन ने कहा कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं । जिसे ध्यान में रखते हुए पाबंदियों में छूट दी जा रही है । इन्होंने बताया कि इस हिंसक घटना में अब तक दो लोगों की मौत हुई है । दोनों का शांतपूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार हो चुका है इन्होंने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है .

Related posts

युवा वैज्ञानिक बनाना बॉय का बिष्णुगढ़ में जोरदार स्वागत

hansraj

वर्षा का शीतल जल से तृप्त हो रही है धरा

hansraj

वज्रपात से महिला की हुई मौत

hansraj

न्यायालय द्वारा मेरे खिलाफ वारंट जारी करना

hansraj

सरायकेला मंडल कारा में विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बच्चों को उपलब्ध करवाया राशन

jharkhandnews24

Leave a Comment