Advertisement
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को लगाया गया टीका
संवाददाता तारिक अनवर
मंडरो साहेबगंज झारखंड
Advertisement
मंडरो प्रखंड अंतर्गत बच्चा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र बच्चा में आज 09/06/2022 को गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को विभीन्न प्राकर का टीका जैसे बीसीजी, ओपीभी, पेंटा, आईपीभी, पीसीभी, एमआर, जेई, टीडी, रोटा आदि का टीका विभिन्न प्रकार के रोग से बचाने के लगाया गया। जिसमे से 16 बच्चो को तथा 3 गर्ववती महिला को टेटनस का टीका दिया गया। और साथ में कोविड 19 का वेक्सिन भी दिया गया। मौके पर एएनएम अनुपमा हंसदा, सहिया सखी मेरी, सहिया रुखसार खातून, सहिया सकीना फरहत आदि मोजूद थे।