May 11, 2024
Jharkhand News24
जिला

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 30 तक चलेगा अभियान

Advertisement

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 30 तक चलेगा अभियान

संवाददाता : बरही

Advertisement

फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने के लिए बरही में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम का शुभारंभ हो गया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, एसडीओ पूनम कुजुर, विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव, प्रमुख मनोज रजक, 20 सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष इकबाल रजा, सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राजसिंह चौहान, जिला परिषद सदस्या प्रीति कुमारी, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ भैरवशंकर अग्रवाल, कांग्रेस जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी, कोनरा मुखिया यास्मीन तब्बसुम, सामाजिक कार्यकर्ता मो ताजुद्दीन, यमुना यादव ने अनुमंडलीय अस्पताल में किया। उन्होंने खुद फाइलेरिया रोधी दवा खाई। डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी समेत अन्य चिकित्सकों ने भी फाइलेरिया की दवा ली। यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा। इस दाैरान पूरे बरही में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी को दवा दी जाएगी। इस अवसर पर बरही एसडीओ पूनम कुजुर ने कहा कि एमडीए कार्यक्रम को सफलीभूत बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि व आमलोगों की सहभागिता जरूरी है। डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि बचपन में होने वाला यह फाइलेरिया संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है, इससे व्यक्ति के अंगों में असामान्य सूजन होती है। फाइलेरिया से ग्रसित लोगों को भीषण दर्द और सामाजिक भेदभाव भी सहना पड़ता है, जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। महिलाओं और बच्चों की तुलना में, पुरुषों में इस संक्रमण के होने की आशंका दोगुना होती है। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि फाइलेरिया के उन्मूलन को लेकर यह अभियान कारगर साबित होगा। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। मौके पर पंसस जीतू ठाकुर, विकास सिंह, लिपिक पंकज कुमार आजाद, बीपीएम नारायण राम, विनय सिन्हा, कुलदीप कुमार, जावेद, शमशाद, अमित कुमार विश्वकर्मा, बिजेंद्र कुमार, मो इरशाद, महादेव कुमार, नरेश कुमार, अब्दुल्ला अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

सांसद जयंत सिन्हा द्वारा गठित कमिटी ने सड़कों को दुरुस्त करवाने हेतु कार्यपालक अभियंता से किया मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

सांसद जयंत सिन्हा ने प्री रिक्रूटमेंट सीएपीएफ अकादमी का किया उद्घाटन

jharkhandnews24

मांडू विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी ने नवपदस्थापित एसपी से मिलकर दी बधाई

jharkhandnews24

ताइक्वांडो खिलाड़ियों का दिल्ली एनसीटी के लिए हुआ चयन,हर्ष अजमेरा ने दिया बधाई, 6 से 12 जून तक दिल्ली मे चलेगा प्रतियोगिता

jharkhandnews24

भीम आर्मी पंचमाधव पंचायत का हुआ गठन, रमेश बने अध्यक्ष व सचिव बने कामेश्वर

hansraj

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में कृषि विभाग की ओर से किया गया विदाई समारोह का आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment