छात्र मोर्चा का चार दिनो से चल रहा भूख हड़ताल समाप्त
राजभवन से आया पत्र आरोप से सम्बंधित दस्तावेज माँगे
केंद्रीय नेतृत्व के पहल पर अनशन समाप्त
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग -पिछले चार दिनों से जारी झारखंड छात्र मोर्चा का अनसन कल समाप्त हो गया।राजभवन से मिले पत्र संख्या 22/2022/497/GS के आलोक में और केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य के निर्देश पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रशासनिक विफलता और भ्रष्टाचार को ले कर पिछले चार दिनों से चंदन सिंह अध्यक्ष झारखंड छात्र मोर्चा वि.भा.वि के नेतृत्व में चल रहा अनशन समाप्त कर दिया गया। मौके पर उपस्थित राँची सदर मजिस्ट्रेट ने भी मामले पर कारवाई को लेकर छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अस्वस्त किया। इस सम्बंध में केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय ने मामले को राज्य सरकार से भी जाँच करवाने की बात कहा ।
जबकि मौके पर चंदन सिंह ने कहा की छात्र मोर्चा छात्रों की हितों की आगे भी लड़ता रहेगा,छात्र हित को लेकर हमारी सरकार संकल्पित है।
वही मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले में चंदन सिंह,लड्डू यादव,अख़्तर हाशमी,सोहराब हूसेन,साजन मेहता,निर्मल राम,साजन पासवान,मोह्सिन,इमरान,राजकिशोर,सद्दाम,अंशु,गोलू,अनिल,आफ़ताब,संतोष,मंटू ,अब्दुल,चितरंजन,आज़ाद,सुभम,सम्मी,रितेश सहित सौकडो छात्र उपस्थित थे ।