एनएसयूआई के एस.के.एम.यू कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा ने देवघर जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कुमार सौरभ देवघर
देवघर। कांग्रेस छात्र संग़ठन एनएसयूआई के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल के द्वारा देवघर के जिला कल्याण पदाधिकारी श्री परमेश्वर मुंडा जी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि कि बीएड सत्र-2020-22 के एस.सी. वर्ग के बहुत सारे ऐसे छात्र/छात्रा है जिन्हें सत्र-2020-21 एंव सत्र-2021-22 की छात्रवृत्ति अभी तक नही मिली है जबकि ओबीसी एंव एसटी वर्ग के बहुत सारे छात्र/छात्राओं को मिल गयी है।एससी समुदाय के बीएड के बहुत सारे छात्रों को पिछले दो साल से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रह है एंव उनपर कॉलेज के तरफ से लगातार फीस भरने के लिए दबाब बनाया जा रहा है जिसमे बहुत सारे छात्रों की यदि छात्रवृत्ति नही भुगतान की गयी तो उन्हें पढाई छोड़ देने होगी।इसलिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग़ठन एनएसयूआई छात्रहित को देखते हुए यह माँग करती है कि जल्द से जल्द एससी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि भुगतान की जाये ताकि उनको भविष्य में कठिनाइयों की सामना ना करना पड़े।मौके पर मुख्य रूप से सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा,छात्र नेता सैफ दानिश,ए. एस. कॉलेज सचिव आदित्य केशरी,प्रदीप कुमार दस,सुशांत दास,विकाश दास,अपर्णा कुमारी,पूनम कुमारी,जितेन्द्र दास,श्रीशंत दास,राकेश दास,अमित,संजय,विकाश आदि सैकड़ो छात्र मौजूद थे।