January 20, 2025
Jharkhand News24
जिला

स्व.बीरेंद्र सिंह के हत्यारे की गिरफ्तारी और न्याय दिलाने को लेकर आयोजित कैंडल मार्च में उमड़ा सैलाब

Advertisement

स्व.बीरेंद्र सिंह के हत्यारे की गिरफ्तारी और न्याय दिलाने को लेकर आयोजित कैंडल मार्च में उमड़ा सैलाब

संवाददाता- कृष्णा कुमार

Advertisement

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ककरौला में विगत 19 मई 2022 को स्थानीय मुखिया के विजय जुलूस के दौरान पहले से घात लगाकर बैठे आसामाजिक तत्वों ने भाजपा कार्यकर्ता पड़रिया निवासी बीरेंद्र सिंह की पिट- पीटकर निर्मम हत्या कर दिया गया और दो अन्य लोग घायल हैं। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली, स्थानीय जनप्रतिनिधि के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए स्थानीय लोगों ने भारी आक्रोश का इजहार किया ।

स्वर्गीय बीरेंद्र सिंह हत्याकांड को लेकर रविवार को हजारीबाग जिला मुख्यालय में स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा संस्थान (ब्रह्मर्षि समाज) हजारीबाग के बैनर तले कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्व. बीरेंद्र सिंह के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए एकजुटता का परिचय देते हुए पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद किया। कैंडल मार्च की शुरुआत बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण से हुई। यहां से अन्नदा चौंक -गुरु गोविंद सिंह रोड, मेन रोड होते हुए झंडा चौक पहुंचकर 02 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतक आत्मा की शांति की कामना की साथ ही सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, मामले को स्पीडी ट्रायल के जरिए सुनवाई कराने, मृतकों के परिजनों के एक आश्रित को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा और स्थानीय विधायक के कार्यशैली की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग लोगों ने की है ।

कैंडल मार्च में विशेषरूप से हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव, चंद्रप्रकाश जैन, मनोज गिरी, महेंद्र राम बिहारी, रंजीत कुमार, ज्योत्सना देवी, सरदार ताजेंद्र सिंह, विनोद, भगत, रंजीत कुमार, रंजन गुप्ता, पवन गुप्ता, जैकी, मणिकांत सिंह, विक्रमादित्य, शिवपाल यादव, रितेश खंडेलवाल, ब्रह्मऋषि समाज के मुकेश कुमार, अर्जुन सिंह, कन्हैया शर्मा, फलाहारी बाबा, प्रमोद सिंह, हिटलर शाही,प्रकाश सिंह, नित्यानंद सिंह, विजय सिंह, इंजीनियर अमन कुमार, रंजन चौधरी, पारस सिंह, रौशन कुमार, मनोज सिंह, अजय निराला, मिथलेश सिंह, डॉ ए.पी. चैतन्या, संतोष कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, कृष्णा सिंह, राजू ओझा, प्रवीण कुमार सिंह, सुधीर सिंह, सुदामा सिंह, जयप्रकाश नारायण सिंह, सुधीर सिंह, उपेंद्र सिंह,प्रेम सिंह, सुग्रीव सिंह, तड़कनाथ सिंह, कारू सिंह, रंजन सिंह, राजा सिंह सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Related posts

आशीष कुमार दांगी निर्विरोध बने उप मुखिया

hansraj

नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग ने प्रभात फेरी निकाला, करे योग रहे निरोग : डॉ सुभद्रा कुमारी

jharkhandnews24

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 17 लाभुकों के बीच एक करोड उन्चास लाख अड़तीस हज़ार तीन सौ इक्यावन रू के परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

jharkhandnews24

ऑटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल ड्राइवर फरार

hansraj

शब ए बरात में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने किए गुनाहों से तौबा करते हैं

hansraj

रजरप्पा पहुंचे भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल, चलाया जनसंपर्क अभियान

jharkhandnews24

Leave a Comment