January 12, 2025
Jharkhand News24
जिला

देवघर डीसी व मोहनपुर सीओ को रात 8 बजे तक कोर्ट में पेश होने का आदेश

Advertisement

देवघर डीसी व मोहनपुर सीओ को रात 8 बजे तक कोर्ट में पेश होने का आदेश

संवाददाता- अंकित नाग

Advertisement

राँची- झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में जमीन से संबंधित एक मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान देवघर के मोहनपुर सीओ द्वारा लैंड पजेशन सर्टिफिकेट यानी एलपीसी जारी नहीं करने पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने इस मामले में देवघर डीसी और सीओ को कोर्ट में फिजिकल उपस्थित होने का आदेश दिया है। इस मामले में अदालत सभी दस्तावेज के साओ को और उपायुक्त को रात 8 बजे तक उन्हें कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। अदालत ने उक्त आदेश की कॉपी फैक्स के द्वारा झारखंड के मुख्य सचिव को भेजने को कहा है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि राज्य के मुख्य सचिव कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराएं। अगर दोनों अधिकारी रात 8 बजे तक कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, इस संबंध में सुनील कुमार शर्मा की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। प्रार्थी ओर से अदालत को बताया गया कि बैजनाथपुर में उनकी एक जमीन है। जिसे वह बेचना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने मोहनपुर के सीओ यहां आवेदन देकर एलपीसी जारी करने की मांग की थी। लेकिन उन्होंने अभी तक एलपीसी जारी नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसी मामले में सुनवाई करने के दौरान अदालत ने सीओ और देवघर डीसी को रात 8 बजे तक कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

Related posts

रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कृषि विज्ञान केंद्र मांडू का किया निरीक्षण

hansraj

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से ओपन एम्फी थियेटर में योग कार्यक्रम का आयोजन

jharkhandnews24

राजभाषा सप्ताह के तहत आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला गंभीर. रेफर

hansraj

आगामी श्रावणी मेला 2022 को देखते हुए नगर आयुक्त महोदय द्वारा साफ सफाई एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा बैठक

hansraj

दुर्गा मंदिर धावाडीह मैं कन्या पूजन और भंडारा का किया गया आयोजन

hansraj

Leave a Comment