September 10, 2024
Jharkhand News24
जिला

देवघर डीसी व मोहनपुर सीओ को रात 8 बजे तक कोर्ट में पेश होने का आदेश

Advertisement

देवघर डीसी व मोहनपुर सीओ को रात 8 बजे तक कोर्ट में पेश होने का आदेश

संवाददाता- अंकित नाग

Advertisement

राँची- झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में जमीन से संबंधित एक मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान देवघर के मोहनपुर सीओ द्वारा लैंड पजेशन सर्टिफिकेट यानी एलपीसी जारी नहीं करने पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने इस मामले में देवघर डीसी और सीओ को कोर्ट में फिजिकल उपस्थित होने का आदेश दिया है। इस मामले में अदालत सभी दस्तावेज के साओ को और उपायुक्त को रात 8 बजे तक उन्हें कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। अदालत ने उक्त आदेश की कॉपी फैक्स के द्वारा झारखंड के मुख्य सचिव को भेजने को कहा है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि राज्य के मुख्य सचिव कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराएं। अगर दोनों अधिकारी रात 8 बजे तक कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, इस संबंध में सुनील कुमार शर्मा की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। प्रार्थी ओर से अदालत को बताया गया कि बैजनाथपुर में उनकी एक जमीन है। जिसे वह बेचना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने मोहनपुर के सीओ यहां आवेदन देकर एलपीसी जारी करने की मांग की थी। लेकिन उन्होंने अभी तक एलपीसी जारी नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसी मामले में सुनवाई करने के दौरान अदालत ने सीओ और देवघर डीसी को रात 8 बजे तक कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

Related posts

बेटा का हैदराबाद से आने के क्रम में ट्रेन से कट कर मृत्यु

hansraj

मिलजुलकर भेदभाव मुक्त विकास की सफर तय करें, सत्यानंद भोक्ता

hansraj

झारखंड आंदोलनकारी दिवंगत जगरनाथ महतो का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति : राजेन्द्र प्रसाद

reporter

रांची गुमला मुख्य मार्ग सहित सिसई प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में हुए आधा दर्जन से अधिक दुर्घटना, तीन गुमला रेफर

hansraj

सत्येंद्र जैन को लेकर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

hansraj

जनोपयोगी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है नुक्कड़ नाट्य दल

jharkhandnews24

Leave a Comment