विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभाविप ने किया सजग पौधारोपण अभियान का संकल्प
देशभर में लगाए जाएंगे एक करोड़ पौधे
हजारीबाग जिला को मिला 11000 का लक्ष्य
संवाददाता- सिकेन्दर मंडल
हजारीबाग- 5 जून को स्थनीय संघ कार्यलाय मालवीय मार्ग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभाविप हजारीबाग की बैठक हुई । जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देशव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई । जिस के निमित्त हजारीबाग में दिनांक 21 जून से 27 जून तक 11,000 पौधे लगाए जाएंगे कार्यक्रम के जिला प्रभारी बाबूलाल मेहता, नगर प्रभारी रुद्र राज को बनाया गया। साथ ही 9 जून से रामगढ़ जिला मे होने वाले प्रदेश अभ्यास वर्ग के निमित्त चर्चा परिचर्चा हुई जिसमे मनदीप यादव जी को नियंत्रक बनाया गया उनके साथ 25 कार्यकर्ताओ की टीम हज़ारीबाग़ से रामगढ़ जाएगी
वही बैठक मे संजय मेहता, नवलेश सिंह ,अमित चौबे, दीपक मेहता, मिलन मुंडा , सोनू राय , मनदीप यादव , बाबूलाल मेहता , निशांत अग्रवाल , रुद्र राज , विनय शील , आदर्श गुरु , आशीष सिंह, अभिषेक सिंह, निशांत सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।