आक्रोशित जनता ने सी०ओ० मनोज महथा का किया पुतला दहन
संवाददाता- कृष्णा कुमार
इचाक- अनियमितता होने पर इचाक बाजार में अंचलाधिकारी मनोज महथा का पुतला दहन आक्रोशित जनतायों ने किया।आरोप है कि मनोज महथा ने चुनाव के काउंटिंग में धांधली किया था।प्रत्याशियों ने रिकॉउंटिंग की मांग किये थे,लेकिन मनोज महथा ने बैलेट बॉक्स से पेपर का हेरा फेरी कर दूसरे प्रत्याशियों को जिताने का काम किया।जिससे जनता में भारी आक्रोश है।पुतला दहन के दौरान इचाक अंचलाधिकारी मुर्दाबाद,रिकॉउंटिंग कराना होगा,तेरी मनमानी नही चलेगी का नारा लगा।इचाक के पराषि व मंगुरा में रिकॉउंटिंग करने की मांग किया गया।अगर रिकॉउंटिंग नही होता तो फिर से चुनाव करवाने की मांग किया।आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुंमार ने कहा कि इस चुनाव में चुनावकर्मियों के द्वारा बहुत धांधली हुआ।चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाने की बात कहते है।लेकिन धरातल पर पदाधिकारी पैसा के बदौलत दूसरे प्रत्यासी को जिताने का काम किया।अगर मंगुरा व पराषि में दुबारा काउंटिंग या चुनाव नही हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रखंड मुख्यालय में होगा।पुतला दहन के दौरान गौतम कुमार, कौशल प्रसाद मेहता,पंकज दास, रामचंद्र राम,भोला साव,चट्टान,मनोज साव,राजकुमार ,शुभम कुमार,मुकेश साव,हिमालय,दुगुल,रंजीत कुमार,संजय सिघ,शंभु साव,राजकुमार दास,पैमन साव,इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे।