भू-राजस्व से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए गांव में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है
सुधाकर कुमार गुमला
राजस्व शिविर में उत्तराधिकार, दाखिल खारिज, आपसी सहमति एवं बंटवारे के प्राप्त आवेदन, सीमांकन से संबंधित मामले तथा अन्य त्रुटिपूर्ण मामलों के निष्पादन हेतु प्रखंड/ ग्रामीण स्तरीय राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
गुमला जिले के विभिन्न पंचायतों में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है।जिससे आम जनता को भूमि संबंधी समस्याओं का निराकरण अपने राजस्व गांव एवं पंचायत में ही उपलब्ध हो सके।
अब तक जिले में सभी 12 प्रखंडों में कुल 80 राजस्व शिविर का आयोजन किया जा चुका है । जिसमें सर्टिफिकेट संबंधित सबसे अधिक 445 मामला सामने आए , वहीं पंजी सुधार को लेकर कुल 199 मामले तथा लगान संबंधित 144 मामले देखने को मिले । इसके अलावे उत्तराधिकारी दाखिल खारिज को लेकर 24 मामले भी देखने को मिले । जिले में इस प्रकार के शिविर का आयोजन आगे भी किए जाएंगे जिससे जनता को अपनी समस्याओं का समाधान अपने ही पंचायतों/ गांव में आसानी से प्राप्त हो सके।