टंडवा का प्रमुख बनी रीना कुमारी एवं जितेंद्र सिंह बने उप प्रमुख, समर्थकों ने मनाया जीत का जश्न
झारखण्ड न्यूज 24
टंडवा
कुन्दन पासवान
टंडवा:निर्धारित तिथि के आधार पर टंडवा प्रखंड में प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न। प्रमुख के लिए दावेदारी पेश कर रही अर्चना कुमारी एवं रीना कुमारी दोनों ने खून पसीना एक कर चुनावी मैदान में उतरी। देवलगढ़ निवासी बिरजू उराव की पत्नी अर्चना कुमारी जीत की दावा कर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि रीना कुमारी के प्रस्ताव सामने आने के बाद दोनों प्रत्याशियों में एक का चयन करना पंचायत समितियों के लिए असमंजस की बात बन गई। वही दोनों तरफ से वोटिंग होने के बाद रीना कुमारी को मिली 12 वोट एवं अर्चना कुमारी को मिला 10 वोट जिससे रीना कुमारी जीत कर प्रमुख का पद हासिल की एवं उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। वही उप प्रमुख के पद पर जितेंद्र कुमार सिंह अप्रत्यक्ष रूप से हुए चुनाव में निर्वाचित घोषित किए गए हैं। निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास के द्वारा प्रमुख व उप प्रमुख पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र उन्हें दिया गया। टंडवा के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय गया प्रसाद सिंह के पुत्र हैं जितेंद्र कुमार सिंह। जितेंद्र कुमार सिंह नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित होकर उप प्रमुख बनाने में सफल रहे। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इन्ना कुमारी को 8 मतो से पछाड़कर उप प्रमुख के पद हासिल किया।