मांडर उपचुनाव में सीएम हेमंत सोरेन 20 जून को 3 सभाओं को करेंगे संबोधित
संवाददाता- अंकित नाग
राँची- मांडर विधानसभा उपचुनाव का दंगल सज चुका है । कांग्रेज ,बीजेपी और आजसू के दिग्गज प्रचार में उतर चुके हैं । इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी मांडर उपचुनाव के रण में इंट्री आज होने चुकी है । वहीं, 20 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में प्रचार करने मांडर जाएंगे । जबकि लापुंग चान्हो और मदरसा चौक में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । सबसे पहले वे लापुंग कॉलेज मैदान में दिन के करीब 1.00 बजे पहुंचेगे । यहां वह चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद करीब 2.00 बजे चान्हों के सिलागाईं जाएंगे । यहां सभा को संबोधित करने के बाद 3.45 बजे के करीब मदरसा चौक के समीप सभा को संबोधित करेंगे । वही मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रचार-प्रसार करने से महागठबंध की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को काफी लाभ होगा । जबकि
चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं मगर दो राष्ट्रीय दलों की उम्मीदवारों के बीच एआईएमआईएम के निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान के समर्थन ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है । इसके कारण अब त्रिकोणीय लड़ाई होती नजर आ रही है । हालांकि, एआईएमआईएम समर्थित देव कुमार धान के मैदान में आने से माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पा नेहा तिर्की को नुकसान होगा । दरअसल इन दोनों प्रत्याशियों की नजर इस क्षेत्र के मुस्लिम वोटों में पर है। अब तक यह वोट शिल्पी नेहा तिर्की के पिता बंधु तिर्की को जाता रहा है । मगर बीते चुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने 23 हजार वोट लाकर सबको चौंका दिया था । जबकि दूसरी ओर माना जा रहा है कि ओवैसी के आने से भी स्थितियां बदलेगीं ।