May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

रांची संत जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स सिक्किम हादसे के बाद सुरक्षित लौटे घर

Advertisement

रांची संत जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स सिक्किम हादसे के बाद सुरक्षित लौटे घर

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

Advertisement

राँची- सिक्किम में गत 28 जून को हुई बस दुर्घटना में बाल-बाल बचे संत जेवियर्स कॉलेज के बीएड फाइनल इयर के स्टूडेंट्स शनिवार को सकुशल रांची लौटे । जब उनकी बस संत जेवियर्स कॉलेज परिसर पहुंची यहां विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद थे । जैसे ही विद्यार्थी बस से उतरे, अभिभावकों ने उन्हें गले लगाया और उनकी सकुशल वापसी के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया । जबकि इस बाबत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस में 53 विद्यार्थियों के अलावा विभागाध्यक्ष फादर फ्लोरेंस पूर्ति और टूर गाइड विकास एक्का भी सवार थे । विद्यार्थियों और शिक्षकों का स्वागत करने के लिए रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य फादर नबोर लकड़ा, रेक्टर फादर एलेक्स एक्का और कॉलेज के अन्य शिक्षक पहुंचे हुए थे । उन्होंने विद्यार्थियों से उनका हालचाल जाना और घटना की जानकारी ली । वही कुलपति और कॉलेज के प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया । रेक्टर फादर एलेक्स एक्का ने बच्चों के सुरक्षित लौटने पर ईश्वर से प्रार्थना की और धन्यवाद दिया । वही मौके पर छात्रों ने संवाददताओं को यह भी बताया की आठ दिन के टूर से वापसी के दौरान बस सिक्किम-गैंगटॉक मेन रोड में दुर्घटना का शिकार हो गयी थी । टूर में गये आठ विद्यार्थी (एक छात्र और सात छात्राएं) अब भी सिक्किम के टाडौंग स्थित सेंट्रल रेफरल हॉस्पिटल में इलाजरत हैं । वही दो छात्राएं अनुपमा टोप्पो और निधी तिग्गा आइसीयू में है । वहीं, रोज कुजूर की कान में गंभीर चोट लगी है इसके अलावा अंशु माला कुजूर, ऋतु प्रिया, नूतल तिर्की और सुनित कुल्लू इलाजरत हैं । देखरेख के लिए विद्यार्थियों के अभिभावक सिक्किम पहुंच चुके हैं । रांची पहुंचने पर छात्रों ने बताया की दुर्घटना के समय अगर बस ड्राइवर ने सूझ-बूझ नहीं दिखायी होती, तो हम में से कोई नहीं बचता । बस पलटने से सिर और हाथ में चोट लगी है । घर लौटकर संतुष्टि मिली. वहीं, छात्रा शिला कुमारी ने कहा कि यह ट्रिप जीवन भर सबक के रूप में याद रहेगी । दुर्घटना के समय बस के बीच वाले हिस्से में बैठी हुई थी । हादसे में पैर और कमर में चोट लगी है माहौल काफी डरावना था ।

Related posts

हिरणपुर थाना में अमर कुमार नए थाना प्रभारी नियुक्त किए गए

hansraj

करिवासन और ढौठवा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सदर विधायक

hansraj

क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी,उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल की टीम द्वारा डेंगू से ग्रसित लोगो का किया गया स्वास्थ्य जांच

jharkhandnews24

दुलमी ब्लॉक में एनआरएम एक्सपर्ट मुरलीधर महतो एव नेहा कुमारी ब्लॉक जेईएस कॉर्डिनेटर की हुई नियुक्ति, विकाश पर चर्चा

hansraj

बरही चौक पर जाम बना जंजाल, प्रशासन करे उचित ट्रैफिक व्यवस्था : राजेन्द्र प्रसाद

hansraj

सहयोगिनी संस्था ने चलाया माहवारी स्वच्छता दिवस किया किशोरियों को जागरूक 

hansraj

Leave a Comment