Advertisement
एलपी को पिकअप ने मारी टक्कर, टमाटर लादा पिकअप वैन पलटा
मनोहर लहेरी, चितरपुर
Advertisement
चितरपुर रजरप्पा मोड़ के पास बीती रात टमाटर लदा एक पिकअप बैन ने सड़क पर खड़ी एलपी ट्रक जेएच 10 एए 2104 को टक्कर मार कर खुद पलट गया। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर दिलीप सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकारी पाकर रजरप्पा थाने के श्याम भगत घटनास्थल पहुंचे और घायल को इलाज को भेजे। घटना के समय वह ट्रक का टायर बदल रहा था। इधर पिकअप वैन पलटने से उसमें रखा टमाटर सड़क पर गिर पड़ा। ग्रामीण उसे उठाने का प्रयास करते उससे पहले पुलिस वहां पहुंच कर टमाटर को लूटने से बचाया।