हजारीबाग में हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने पुनः उठाया आवाज
कहा आगामी 31 मार्च को सरकार के आश्वासन का तीन महीना समाप्त होने जा रहा है, पहल करें अन्यथा मंत्री जी के यहां आकर धरने पर बैठूंगा
संवाददाता : हजारीबाग
हजारीबाग में हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन पटल पर पुनः इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा केंद्र सरकार द्वारा हजारीबाग में हवाई अड्डा बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराने पर हजारीबाग में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि इसी सदन में पिछले दिसंबर माह में मैंने हजारीबाग में हवाई अड्डा निर्माण के संबंध में सवाल उठाया था। तब राज्य सरकार द्वारा हजारीबाग हवाई अड्डे निर्माण के संबंध में आगामी तीन माह के अन्दर भूमि चिन्हित करने का निर्णय लिया गया था, लगभग तीन माह बीतने को है परन्तु सरकार द्वारा उक्त दिशा में अब तक कोई कदम नही उठाया गया है। अत: सरकार हजारीबाग जिले की जन-भावनाओं को देखते हुए अविलम्ब हवाई अड्डे की भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा मुझे आश्वासन देने वाले मंत्री जी के घर के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा ।