दोनों शोकाकुल परिवारों को करेंगे हरसंभव मदद : धनेश्वर
बारलौंग और बुधबाजार में श्राद्धकर्म में शामिल हुए समाजसेवी सह पार्षद प्रत्याशी धनेश्वर महतो, हर सम्भव मदद करने की कही बात
प्रिंस वर्मा/संजय नायक, रामगढ़/रजरप्पा
बारलौंग पंचायत के बुध बाजार निवासी विजय साव की मां टुनिया देवी और बारलौंग निवासी मदन महतो की भाभी मंजू देवी का कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी सह रामगढ़ के पार्षद प्रत्याशी धनेश्वर महतो उर्फ डीएम रविवार को दोनों शोकाकुल परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया और शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने दोनों शोकाकुल परिवारों को अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर समाजसेवी धनेश्वर महतो के साथ आजसू पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष सतीश आर्यन, संदीप आर्यन, रूपलाल साव, किशोर महतो, मदन महतो, दिनेश महतो सहित शोकाकुल परिवार के सभी सदस्य और कई ग्रामीण मौजूद थे।