उत्तरकाशी बस हादसे पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल व प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने जताया गहरा शोक
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची- उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिरने से करीब 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई । बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे । दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है । रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले डामटा के पास यह हादसा हुआ । अब तक 24 तीर्थ यात्रियों के शवों को निकाला गया है । वहीं छह तीर्थ यात्री घायल हुए हैं फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है । दुर्घटना की प्रारंभिक वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है । बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त बस का बिना रुके यह तीसरा ट्रिप था ।इस हादसे में हुई मौतों पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल व प्रदेश सचिव सह बीसीएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने गहरा शोक व्यक्त किया है । वही युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने कहा की उत्तराखंड में हुए एक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की दु:खद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ। हादसा अत्यंत पीड़ादायी है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मृतकों को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। वही प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने कहा की उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं ।