January 20, 2025
Jharkhand News24
प्रदेश

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर सदर विधायक ने जताया गहरा शोक

Advertisement
  • बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर सदर विधायक ने जताया गहरा शोक

उनके साथ हजारीबाग में बिताए पल की यादें की ताज़ा

हज़ारीबाग
बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सह संगीतकार बप्पी लहरी के आकस्मिक निधन पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। बप्पी दा का असामयिक जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने पुण्य आत्मा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिवार और उनके फैन्स को यह है कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की ।

Advertisement

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि बप्पी लहरी उर्फ़ बप्पी दा का हजारीबाग से भी गहरा नाता रहा है और कई यादें उनसे जुड़ी रही हैं। पिछले बार जब वे 22 मई 2018 को रोटरी हजारीबाग वैली द्वारा मानव सेवा हेतु एक अनोखा पहल करते हुए एचआईवी /एड्स प्रभावितों के सहायतार्थ स्थानीय संत कोलंबस स्टेडियम में “बप्पी लहरी नाइट” सुरमयी संध्या का आयोजन किया गया था तब संध्या से देर रात तक उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ शुरू की सुरीली आवाज से महफिल सजाए रखा था और लोगों को पुराने जमाने के गीतों के माध्यम से झूमने को मजबूर कर दिया था। बप्पी दा स्टेज पर आते ही गणपति बप्पा की आराधना से कार्यक्रम शुरू किए थे और उसके बाद “याद आ रहा है तेरा प्यार” गीत गाकर सबको झुमा दिया था। इस शो को अंतिम समय तक मैंने ना सिर्फ देखा बल्कि बप्पी दा के गीतों का खूब आनंद लिया था कार्यक्रम के समापन के बाद मेरे साथ बप्पी दा ने स्टेज के पीछे बैठकर प्रसन्न मुद्रा में काफी लम्बी चर्चा- परिचर्चा की थी। इस दौरान बप्पी दा ने हजारीबाग के मौसम और यहां के लोगों की खूब तारीफ भी की थी। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि ऐसे दरियादिली इंसान की यादें को हम कभी भुला नहीं सकेंगे ।

Related posts

झारखंड के युवाओं का धैर्य अब जवाब दे रहा है – हंसराज चौरसिया

hansraj

पूर्व विधायक सह खतियानी झारखंडी पार्टी के नेता अमित महतो को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

jharkhandnews24

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मारवाड़ी कॉलेज मे मनाया गया होली मिलन समारोह

hansraj

7दिनों की रिमांड पर नक्सली दिनेश गोप , कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पेशी

jharkhandnews24

प्रशासन की कार्रवाई पर सिद्धांत श्रीवास्तव ने दी की कड़ी प्रतिक्रिया

hansraj

विष्णु अग्रवाल को भेजा गया जेल, वकील ने पूछा-किस आधार पर हुई गिरफ्तारी

jharkhandnews24

Leave a Comment