-
बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर सदर विधायक ने जताया गहरा शोक
उनके साथ हजारीबाग में बिताए पल की यादें की ताज़ा
हज़ारीबाग
बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सह संगीतकार बप्पी लहरी के आकस्मिक निधन पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। बप्पी दा का असामयिक जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने पुण्य आत्मा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिवार और उनके फैन्स को यह है कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की ।
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि बप्पी लहरी उर्फ़ बप्पी दा का हजारीबाग से भी गहरा नाता रहा है और कई यादें उनसे जुड़ी रही हैं। पिछले बार जब वे 22 मई 2018 को रोटरी हजारीबाग वैली द्वारा मानव सेवा हेतु एक अनोखा पहल करते हुए एचआईवी /एड्स प्रभावितों के सहायतार्थ स्थानीय संत कोलंबस स्टेडियम में “बप्पी लहरी नाइट” सुरमयी संध्या का आयोजन किया गया था तब संध्या से देर रात तक उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ शुरू की सुरीली आवाज से महफिल सजाए रखा था और लोगों को पुराने जमाने के गीतों के माध्यम से झूमने को मजबूर कर दिया था। बप्पी दा स्टेज पर आते ही गणपति बप्पा की आराधना से कार्यक्रम शुरू किए थे और उसके बाद “याद आ रहा है तेरा प्यार” गीत गाकर सबको झुमा दिया था। इस शो को अंतिम समय तक मैंने ना सिर्फ देखा बल्कि बप्पी दा के गीतों का खूब आनंद लिया था कार्यक्रम के समापन के बाद मेरे साथ बप्पी दा ने स्टेज के पीछे बैठकर प्रसन्न मुद्रा में काफी लम्बी चर्चा- परिचर्चा की थी। इस दौरान बप्पी दा ने हजारीबाग के मौसम और यहां के लोगों की खूब तारीफ भी की थी। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि ऐसे दरियादिली इंसान की यादें को हम कभी भुला नहीं सकेंगे ।