May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

10 साल से सेवा दे रहे अनुबंध कर्मियों को नियमित करने में जुटी हेमंत सरकार

Advertisement

10 साल से सेवा दे रहे अनुबंध कर्मियों को नियमित करने में जुटी हेमंत सरकार

संवाददाता : रांची

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार के द्वारा पिछले दिनों सभी विभागों में दस वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कर्मियों की सूची तैयार की गई थी, जिसमें सर्वाधिक होमगार्ड जवानों की संख्या है। जानकारी के मुताबिक जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक में करीब 2 लाख 28 हजार कर्मी अनुबंध पर हैं। अनुबंध पर काम करने वालों की संख्या स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास विभाग में सर्वाधिक है। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुरूप इन कर्मचारियों को नियमित करना सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि राज्य सरकार के विभागों में रिक्तियां हैं। ऐसे में सरकार पूरी तरह मंथन करने के बाद इस पर निर्णय लेने के मूड में है। झारखंड सरकार द्वारा न्यायालय आदेश के बाद कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है। हाल ही में इस कड़ी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दैनिक पारिश्रमिक चालक मोहम्मद नसीर उद्दीन खान को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा विधि विभाग में झाड़ूकश पद पर कार्यरत सुनीता देवी जो दैनिक वेतन पारिश्रमिक पर कार्यरत थीं, उन्हें नियमित करने का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार के द्वारा ऐसे दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयास की सराहना झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने की है।
झारखंड में दैनिक पारिश्रमिकों के नियमितीकरण के लिए पूर्व में कर्नाटक सरकार और अन्य बनाम उमा देवी के अलावा 10.04. 2006 को पारित आदेश की तिथि को आधार माना गया है। इस तिथि के पूर्व न्यायालयों अथवा न्यायाधिकरण के द्वारा पारित आदेश से आच्छादित मामलों को छोड़कर सृजित पदों के विरुद्ध कार्यरत एवं कम से कम 10 वर्षों की लगातार सेवा करने वाले और नियमित रूप से नियुक्त कर्मियों की सेवा नियमितीकरण पर विचार किया जाने का प्रावधान रखा था। बाद में इसे संशोधित करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में दायर नरेंद्र कुमार तिवारी एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य में दिनांक 01.08. 2018 को पारित न्यायादेश के आलोक में सरकार ने इसे संशोधन किया था। कार्मिक विभाग द्वारा 20.06.19 को जारी अधिसूचना के अनुसार न्यायादेश की तिथि आधार मानते हुए सृजित पदों के विरुद्ध कार्य एवं कम से कम 10 वर्षों की लगातार सेवा करने वाले और नियमित रूप से नियुक्त कर्मियों की सेवा नियमितीकरण पर विचार किया जा सकेगा। इसके अलावे मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित सूची के आधार पर उम्मीदवारों की सेवा नियमितीकरण की कार्रवाई नियुक्ति प्राधिकार द्वारा की जाएगी। 10 वर्षों की लगातार सेवा पूरी करने वाले वैसे सभी अनियमित रूप से नियुक्त एवं कार्यरत जो ‘झारखंड सरकार के अधीनस्थ अनियमित रूप से नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमितीकरण नियमावली 2015’ में निर्धारित अन्य सभी शर्तों को पूरा करते हों कि सेवा के नियमितीकरण पर विचार कर लिए जाने तक यह नियमावली प्रभावी माना जाएगा।

Advertisement

Related posts

रांची के जिला स्कूल में लगी आग, फायरब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

jharkhandnews24

BJP ने राम मंदिर बनाया और लोकतंत्र का मंदिर भी

jharkhandnews24

भाजपा ने राज्यपाल को सौंपी रुबिका पहाड़िन हत्याकांड की जांच रिपोर्ट

jharkhandnews24

झारखंड में कल मनाई जाएगी भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि,

jharkhandnews24

पहाड़ी मंदिर यात्री सेड में झारखंड योग महोत्सव का आयोजन

jharkhandnews24

बाल किशुन मुण्डा (भा.प्र.से. ) ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के आयुक्त का पदभार किया ग्रहण

jharkhandnews24

Leave a Comment