April 23, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

BJP ने राम मंदिर बनाया और लोकतंत्र का मंदिर भी

Advertisement

BJP ने राम मंदिर बनाया और लोकतंत्र का मंदिर भी

विरोध करनेवालों का मिट जाएगा अस्तित्व-भड़के बाबूलाल मरांडी

रांची – नए संसद भवन को लेकर झारखंड में भी सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दलों के संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार को लेकर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी लगातार विपक्ष पर हमलावर है। एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट कर विपक्ष पर कई सवाल उठाए हैं।बाबूलाल मरांडी संसद भवन कार्यक्रम के बहिष्कार को लेकर लगातार कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। अब शनिवार को एक बार फिर ट्वीट की झड़ी लगा दी।भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि आज नीति आयोग की बैठक हुई, लेकिन 8 राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक से दूर रहे। जो विपक्षी संविधान रक्षा की बात कर रहे हैं, वे इस निंदनीय कृत्य पर क्या कहेंगे? क्या यह ‘सहकारी संघवाद’ के विरुद्ध नहीं है?उन्होंने आगे लिखा कि नीति आयोग देश के विकास को मूर्तरूप देने वाला, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाला और राज्यों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने वाला आयोग है। कहा जाता है कि मजबूत राज्य ही मजबूत देश बनाते हैं।उन्होंने सवाल किया कि क्या यह नीति निर्माताओं द्वारा बनाई गई व्यवस्था को बिगाड़ना नहीं है? राजनीतिक लड़ाई की सजा अपने प्रदेश की जनता को क्यों दे रहे हैं? विरोध में किस स्तर तक गिरेंगे आप लोग?

संसद के खिलाफ खड़े होनेवालों का मिट जाएगा अस्तित्व

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो कभी श्री राम के मंदिर का विरोध करते थे, आज वो लोकतंत्र के मंदिर का विरोध कर रहे हैं। भाजपा ने राम का मंदिर भी बनाया और लोकतंत्र का मंदिर भी। भाजपा नेता ने आगे कहा कि जो ‘लोकतंत्र के प्रतीक’ संसद के खिलाफ आज खड़े है, आने वाले समय में जनता उनके खिलाफ खड़ी होगी। लोकतंत्र में उनका अस्तित्व मिट जाएगा।

Related posts

मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के द्वारा फ्रेशर्स व फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

चार साल से लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव सुखदेव सिंह

jharkhandnews24

पेलावल विकास मंच का छठा रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

jharkhandnews24

क्रिसमस के मौके पर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने राज्य वासियों को दी शुभकामनाएं

jharkhandnews24

हेमंत सोरेन सरकार से एनसीपी ने लिया समर्थन वापस, विधायक कमलेश सिंह राज्यपाल को जल्द सौंपेंगे पत्र

jharkhandnews24

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास सहित राज्य के 36 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी अब तक जारी

jharkhandnews24

Leave a Comment