May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

भाजपा ने राज्यपाल को सौंपी रुबिका पहाड़िन हत्याकांड की जांच रिपोर्ट

Advertisement

भाजपा ने राज्यपाल को सौंपी रुबिका पहाड़िन हत्याकांड की जांच रिपोर्ट

रांची

भाजपा ने रुबिका पहाड़िन हत्याकांड की जांच रिपोर्ट राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दी है । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की 6 सदस्यीय टीम ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें रिपोर्ट सौंपा, वहीं दिसंबर 2022 में साहिबगंज के बोरियो की रूबिका पहाड़िन की हत्या के बाद प्रदेश भाजपा की ओर से मामले की जांच के लिए 21 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी । कमिटी ने जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की है जांच कमिटी के अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने राज्यपाल को बताया कि 21 सदस्यीय कमिटी ने बोरियो जाकर हत्याकांड वाले स्थल और मृतका के गांव जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया था । इस दौरान रुबिका के परिजनों और गांव वालों से बातचीत के दौरान पता चला कि एक साजिश के तहत बांग्लादेशी घुसपैठिए वहां आदिवासी लड़कियों को प्यार के जाल में फंसा कर उनका शारीरिक मानसिक शोषण कर रहे हैं‌। साथ ही उनकी संपत्ति पर कब्जा जमा कर उन्हें देह व्यापार में धकेल रहे हैं वहीं शिवशंकर उरांव ने राज्यपाल को बताया कि पहाड़ी, संथाली बच्चियों के आवासीय विद्यालयों में भी घुसपैठियों का अवैध कब्जा रहता है वहीं से यह बच्चियों को बहला-फुसलाकर प्यार के जाल में फंसाते है । प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से राज्य के जनजाति समाज के माटी, रोटी और बेटी को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया‌।
प्रतिनिधिमंडल में शिवशंकर उरांव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, मोर्चा प्रभारी एवं पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक ताला मरांडी, अशोक बड़ाईक, दुर्गा मरांडी, सलखु सोरेन और राजेन्द्र मुंडा शामिल थे ।

Advertisement

Related posts

18 जून को राज्यपाल विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

jharkhandnews24

एनएसएस स्वयंसेवकों ने गोद लिए बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया फ्रेंडशिप डे

jharkhandnews24

प्रशासन की कार्रवाई पर सिद्धांत श्रीवास्तव ने दी की कड़ी प्रतिक्रिया

hansraj

एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रोजेक्ट मुस्कान कक्षा में बस्ती के बच्चों ने की चित्रकारी

jharkhandnews24

झारखंड के सभी सरकारी व निजी स्कूल 14 जून तक रहेंगे बंद, विभाग ने जारी किया आदेश

jharkhandnews24

डॉ उमेश कुमार बनाएं गए मारवाड़ी महाविद्यालय के परीक्षा विभाग के नियंत्रक

jharkhandnews24

Leave a Comment