May 12, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

रांची के जिला स्कूल में लगी आग, फायरब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

Advertisement

रांची के जिला स्कूल में लगी आग, फायरब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

पुरानी थी वायरिंग, शॉट सर्किट हो सकती है वजह, बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

संवाददाता – हंसराज चौरसिया

रांची – राजधानी रांची के जिला स्कूल में अचानक आग लग गयी। स्कूल के पीछे वाले भवन में आग लगी। प्राथमिक सूचना के मुताबिक स्कूल की वायरिंग काफी पुरानी है। शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगने की बात कही जा रही है। आग लगते ही क्लास रूम में मौजूद बच्चों को बाहर निकाला गया है। वहीं स्कूल में बच्चों की छुट्‌टी कर दी गयी।मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची। सुबह 10 बजे से आग बुझाने की कोशिश में लगी फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा ली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस क्लास रूम में आग लगी। वहां क्लास छह के बच्चे पढ़ाई करते हैं, शिक्षकों ने बताया कि जैसे ही क्लास रूम में धुआं उठने जैसा लगा हमने बच्चों को बाहर निकाला। जिस वक्त क्लास रूम में आग लगी लगभग 30 से अधिक पढ़ रहे थे।बगल में 3 कमरे हैं धीरे-धीरे आग इन सभी कमरों में फैल गयी। फॉल सीलिंग आग की वजह से जलने लगा।स्कूल के स्टाफ ने इन कमरों में मौजूद बेंच डेक्स कंप्यूटर बैटरी आदि को हटा दिया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपने काम में लगे रहे। इस अगजनी में एक बच्चे के रेनकोट जल जाने की बात शिक्षकों ने कही है। शिक्षकों ने बताया की देखते देखते आग फैल गई।रांची जिले का यह सबसे पुराना स्कूल है। जिसे हाल ही में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है। स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में तमाम तरह की वह सभी सुविधाओं की बात कही गई है जो किसी भी निजी स्कूल में होता है। दूसरी तरफ यह भवन काफी पुराना है। इसका छत खपड़ैल का है। क्लास रूम में नीचे से प्लाईवुड की फॉल सीलिंग की गयी है। इस वजह से आग तेजी से फैली। इस अगजनी में कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

घर में सो रही महिला पर अपराधियों ने चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस

jharkhandnews24

सांसद जयंत सिन्हा ने सऊदी अरब में फंसे हज़ारीबाग व झारखण्ड के 45 मज़दूरों को भारत वापस लाने हेतु विदेश मंत्री से किया आग्रह

jharkhandnews24

रातू अंचल सीओ प्रदीप कुमार, कर्मचारी और एक दलाल को रिश्वत लेते हुए ACB ने किया गिरफ्तार

jharkhandnews24

जम्मू-कश्मीर से भी नीचे लुढ़का राजधानी रांची के कांके का पारा

jharkhandnews24

मणिपुर में आदिवासियों के खिलाफ हिंसा रोकें’ हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की मार्मिक अपील

jharkhandnews24

रांची के मेन रोड में चलती कार अचानक धू-धू कर जलने लगी, मची अफरा-तफरी

jharkhandnews24

Leave a Comment