January 12, 2025
Jharkhand News24
प्रदेश

मेरे मेंटर कैरियर असेसमेंट कंपनी के सीईओ सदर विधायक से मिलें

Advertisement

मेरे मेंटर कैरियर असेसमेंट कंपनी के सीईओ सदर विधायक से मिलें

हज़ारीबाग

हिन्दुस्तान के नामचीन कैरियर असेसमेंट प्लेटफ़ॉर्म चेन्नई की कंपनी “मेरे मेंटर” के सीईओ सौरव कुमार सिन्हा ने रविवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से उनके विशेश्वर दयाल पथ अवस्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। विधायक मनीष जायसवाल को पौधा और पुस्तक भेंट किया। तत्पश्चात सौरभ कुमार सिन्हा ने हजारीबाग के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच स्कूलों में पूरी तरह मुफ्त में केरियर काउंसलिंग की शुरुआत करने में सहयोग की मांग की। विधायक श्री जायसवाल ने उन्हें हरसंभव सहयोग करने का भरोसा जताया। सरस्वती विद्या मंदिर, कुम्हार टोली के अध्यक्ष श्रद्धानंद सिंह से भी सौरभ कुमार सिन्हा ने मुलाकात की और अपने प्लेटफ़ॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

Advertisement

ज्ञात हो कि मेरे मेंटर के सीईओ युवा सौरव कुमार सिन्हा
हजारीबाग के मूल निवासी हैं और चेन्नई में रहकर पूरे हिंदुस्तान के कई प्रदेशों में कैरियर काउंसलिंग के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इन्होंने मेरे मेंटर नाम से खुद का स्टार्ट अप शुरू किया। पिछले करीब डेढ़ दशक से उन्होंने इस क्षेत्र में अनुसंधान करके और अनुभवी विशेषज्ञ पैनल के साथ बच्चों का साइकोमेट्रिट टेस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से ऑटोमेटिक रिपोर्ट जेनरेट करते हैं फिर काउंसलिंग करके उन्हें केरियर संबंधी उचित मार्गदर्शन प्रदान करके उन्हें उचित राह दिखाते हैं। सौरव कुमार सिन्हा का मानना है कि कैरियर निर्माण को लेकर अनेकों भ्रांतियां हैं और बच्चे सही मार्गदर्शन के अभाव में भेड़चाल प्रचलन की ओर भागते हैं और सिर्फ लोकप्रिय या पारंपारिक पेशा से ही जुड़ पाते हैं। लेकिन कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें अपने अंदर के हुनर की पहचान मिलती है और 300 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में जिसमें उनकी रूचि हो उसमें बेहतर कैरियर निर्माण की ओर अग्रसर होकर जिंदगी को संवार सकते हैं ।

Related posts

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित की

jharkhandnews24

जामा विधायक सीता सोरेन ने सीबीआई कोर्ट में जमा किया अपना पासपोर्ट, हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा है यह मामला

jharkhandnews24

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, किया याद

jharkhandnews24

निर्दलीय प्रत्याशी अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने किया नामांकन दाखिल, बरही के विकास का किया वादा

jharkhandnews24

गढ़वा में टंकी के निर्माण में लगे मजदूर की मौत: बांस की सीढ़ी टूटने से हादसा, 80 फीट नीचे गिरा, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

Admin

झारखंड पहुंचे सुपरस्‍टार रजनीकांत, रजरप्‍पा मंदिर में की पूजा-अर्चना, राज्‍यपाल से भी मिले

jharkhandnews24

Leave a Comment