May 9, 2024
Jharkhand News24
Other

कोवाली थाना परिसर में मनाया गया थाना दिवस ,22 जनवरी को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

Advertisement
*कोवाली थाना परिसर में मनाया गया थाना दिवस ,22 जनवरी को लेकर दिए कई दिशा निर्देश*

पोटका/ पूर्वी सिंहभूम/ झारखण्ड

सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट

Advertisement

पोटका प्रखंड के कोवाली थाना परिसर में थाना दिवस मनाया गया जो हर माह मनाया जायेगा और आगे चलकर हर सप्ताह मनाने की बात कही गई।थाना दिवस में थाना क्षेत्र में घटित समस्याओं का समाधान करने की प्रयास की जायेगी। डी एस पी चंद्रशेखर आज़ाद ने 22 जनवरी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कई सुझाव दिए उन्होंने कहा 22 जनवरी गौरव का दिन है इसे शांति पूर्वक आस्था के साथ मनाएं। उन्होंने कहा किसी भी तरह के विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी प्रशासन को दें।उन्होंने अन्य समुदाय को भी आपसी भाईचारा के साथ सहयोग देने की अपील की।22 जनवरी को मांस मछली पर संपूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा एवं बड़ी गाड़ियों का आवागमन पर भी प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने लॉटरी में जुड़े लोगों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा अवैध लॉटरी बिक्रेता बाज आएं अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,कई जगह से धड़ल्ले से लॉटरी बिक्री की खबर आ रही है जिसपर प्रशासन कड़ी नजर रखी हुई है पकड़े जाने पर होगी कारवाई।लॉटरी के अलावा जुआ,ब्राउन शुगर आदि कई अवैध धंधों की खबर आ रही है जिसमें कई नामचीन चेहरे छुपे हुए हैं।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी,अंचल अधिकारी निकिता बाला,डी एस पी चंद्र शेखर आजाद ,इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम,थाना प्रभारी रंजित उरांव,पवन कुमार,काजल बारीक,उत्पल बोस,मोना रॉय,संतोष प्रधान,पिंटू गुप्ता,रंजित प्रधान, सैयद जबीउल्लाह, शाहिद परवेज आदि मौजूद थे।

Related posts

हरि नाम जपने से शरीर और मन दोनों पवित्र होता है:कमल कांति घोष

hansraj

बरही के गोपाल पंडित बने झारखंड प्रजापति महासंघ के प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य

jharkhandnews24

चतरा महाविद्यालय के शिक्षक है डॉ.पवन सिंह ने वि.भा.वि के पदाधिकारियों की उदासिनता, जातिवाद, तथा लोभ लालच को ले कर कुलाधिपति को लिखा पत्र

hansraj

सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकती है महिलाएं :बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी

hansraj

हजारीबाग मे रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति दे सरकार : अंबा प्रसाद

jharkhandnews24

hansraj

Leave a Comment