Advertisement
हजारीबाग मे रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति दे सरकार : अंबा प्रसाद
रामनवमी एवं सरहुल जुलूस की अनुमति को लेकर अंबा प्रसाद ने विधानसभा में उठाई आवाज
झारखंड न्यूज़ 24
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग मे रामनवमी जुलूस की अनुमति को लेकर सदन में आवाज उठाई। अंबा प्रसाद ने विधानसभा में हजारीबाग रामनवमी की अंतरराष्ट्रीय ख्याति एवं गौरवशाली इतिहास पर सदन में ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि विगत 100 वर्षों से अधिक समय से हजारीबाग वासी राम नवमी का पर्व काफी धूमधाम से मनाते रहे हैं परंतु विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के वजह से रामनवमी का आयोजन नहीं हुआ तथा इस वर्ष भी जुलूस की अनुमति नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं में काफी मायूसी छाई हुई है। उन्होंने सरकार से जुलूस पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए हजारीबाग समेत पूरे राज्य भर में रामनवमी एवं सरहुल जुलूस निकालने की अनुमति की मांग की है।
Advertisement