May 20, 2024
Jharkhand News24
Other

बरही के गोपाल पंडित बने झारखंड प्रजापति महासंघ के प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य

Advertisement

बरही के गोपाल पंडित बने झारखंड प्रजापति महासंघ के प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य

संवाददाता : बरही

बरही प्रखंड के रसोइया धमना निवासी सह हिंदुस्तान टायर रिसोलिंग के मालिक गोपाल पंडित को उनके कार्यकुशलता को देखते हुए झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य मनोनीत किया गया। प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष तेजनरायण पंडित ने हजारीबाग के कनहरी हिल में हजारीबाग जिला प्रजापति संघ के द्वारा आयोजित वनभोज सह सम्मान समारोह में किया इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश संरक्षक योगेश्वर महतो बाटुल प्रदेश अध्यक्ष तेजनरायण पंडित प्रदेश महामंत्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर कर स्वागत किया। संरक्षक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि जात से निकल कर जमात की ओर जाए जिससे एक दिन पूरे प्रदेश में जाना जाए ।प्रदेश अध्यक्ष ने तेजनरायण पंडित ने कहा कि झारखण्ड में प्रजापति की आबादी 38 लाख के लगभग करीब है फिर भी हमलोग राजनीति क्षेत्र से कोसों दूर है क्योंकि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग एक जुट नहीं है। महामंत्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने कहा कि महासंघ ने जिस आशा और उम्मीद के साथ गोपाल पंडित को जो दायित्व सौंपी गई उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

उन्हें प्रदेश में पूरे लगन के साथ समाज को एकजुट करने की सलाह दी। वहीं गोपाल पंडित ने प्रदेश के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेरा प्रयास होगा कि जिला महामंत्री से बढ़कर प्रदेश का कार्य लगन मेहनत से करूंगा और बरही, हजारीबाग ही नहीं प्रदेश में महासंघ को विचारों को जन-जन तक पहुंचाने काम करूंगा और समाज के एकजुटता पर बल देंगे। इनके प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बनाए जाने पर जिला कमिटी से लेकर प्रखंड कमिटी के सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष पप्पू पंडित, राजेश पंडित ,शिवकुमार पंडित , तोखन प्रजापति,संतोष प्रजापति,राहूल प्रजापति,सुरेंद्र कुमार पंडित, मनोज पंडित ,रामावतार पंडित, ज्ञानी पंडित ,रामसुंदर पंडित, देवधारी प्रजापति, तोखन प्रजापति ,मोहन पंडित ,मुकेश पंडित, अर्जुन पंडित, झालू पंडित, भोला पंडित, नन्दलाल पंडित सहित कई लोग शामिल हैं।

Related posts

सामाजिक संस्था युवा की ओर से चांपी में इंटरफेस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

hansraj

आबकारी विभाग ने जांच के नाम पर फैलाई दहशत ग्रामीणों में आक्रोश , पूर्व पार्षद ने जताई चिंता

hansraj

श्री सत्य साईं सेवा संस्थान सिदगोड़ा के सौजन्य से 40 सबरों के बीच कम्बल का वितरण

hansraj

उप-प्रमुख बचनदेव कुमार ने डाला धारियों को किया सम्मानित

hansraj

आमदा में होती है माँ काली की अनोखी पूजा नही है यहाँ बली प्रथा

hansraj

टांगराईन स्कूल में अभिभावकों ने शत प्रतिशत मतदान करने का लिया संकल्प

hansraj

Leave a Comment