May 20, 2024
Jharkhand News24
Other

सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकती है महिलाएं :बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी

Advertisement
सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकती है महिलाएं :बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी

सामाजिक संस्था युवा ने मनाई अंतराष्ट्रीय महिला दिवस ,महिलाओं को किया सम्मानित

पोटका/ पूर्वी सिंहभूम/ झारखण्ड

Advertisement

सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट

 

पोटका फुटबॉल मैदान में सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन ( युवा ) के तत्वावधान में कॉमिक रिलीफ , क्रिया दिल्ली के सहयोग से संचालित कार्यक्रम के तहत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोटका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद् सदस्य सोना मुनी सरदार ,पोटका पंचायत की मुखिया सह मुखिया संघ की अध्यक्ष पानो सरदार ,खड़ियासाईं की ग्राम प्रधान इन्दावती सरदार ,बड़ा सिगदी की ग्राम प्रधान बिमला सरदार , हेसलबिल पंचायत के उपमुखिया सुरजीत सरदार , पोटका थाना के सब इंस्पेक्टर कदम वर्मा सम्मिलित हुए । प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हों। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सामूहिक रूप से आवाज़ उठाएं। महिलाओं में निवेश सिर्फ पैसे से नहीं बल्कि उनके आत्म सम्मान के रूप में भी होना चाहिए।महिलाओं को भी पुरुषों की तरह सम्मान मिलना चाहिए । उन्होंने महिलाओं को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा महिलाओं के लिए सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ लेकर वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती है , क्योंकि वर्तमान महिलाओं की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गई है और आत्मनिर्भर भी हो रही हैं।महिलाएं हर चुनौती को बेहतर ढंग से पूरा कर रही है। युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के इतिहास एवं उद्देश्य को साझा किया। उन्होंने कहा कि डायन एक अंध विश्वास के साथ साथ समाज के लिए कुप्रथा भी है। सिर्फ डायन बोल कर महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है ।विकलांग साथियों के लिए कहा कि सार्वजनिक स्थानों में विकलांग साथियों की सुविधा के अनुसार शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।मुखिया संघ की अध्यक्ष पानो सरदार ने कहा कि महिलाओं को अपने आप में जागरूक होना चाहिए। बाल विवाह को रोकने की जरूरत है तभी समाज आगे बढ़ेगा । जिला परिषद् सदस्य सोना मुनी सरदार ने कहा कि महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी होनी चाहिए ।महिलाओं को हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए | हैंसलबिल के सुरजीत सरदार ने कहा कि लड़कों एवं लड़कियों दोनों को शिक्षा का समान अधिकार मिलना चाहिए ।
युवा संस्था की ओर से महिला ग्राम प्रधान ,युवा किशोरियों एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अवन्ती सरदार एवं गुडिया नायक ने किया। कार्यक्रम के के दूसरे भाग में किशोरियों ने भी अपने विचारों को साझा किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Related posts

विधायक संजीव सरदार के पहल से टी एम एच् में इलाजरत मरीज का 68256 रुपये का बिल माफ

hansraj

बोलेरो की चपेट में आया बाइक सवार, दोनों युवक बाल बाल बचे

reporter

वसुधैव कुटुम्बकम् की मूलाधार में निहित है भारतीय कालजयी संस्कृति

jharkhandnews24

श्रमदान कर 3 किलोमीटर सड़क बनाने वाले ग्रामीणों का प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने की सराहना

hansraj

खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटापोखर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए पुरस्कृत

hansraj

खतियान एवं ऑनलाइन सूची में सही जाती दर्ज नहीं रहने से जाति प्रमाण पत्र बनाने से वंचित नापित

hansraj

Leave a Comment