May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

बोलेरो की चपेट में आया बाइक सवार, दोनों युवक बाल बाल बचे

Advertisement

बोलेरो की चपेट में आया बाइक सवार, दोनों युवक बाल बाल बचे

निर्मल महाराज

बोकारो : बोकारो के दुग्दा थाना अंतर्गत चंद्रपुरा धनबाद मुख्य मार्ग स्थित रटारी मोड़ के निकट चंद्रपुरा से दुर्गापुर जा रही बोलेरो ने बुलेट पर सवार दो युवक को मारी टक्कर बुलेट सवार दोनों युवक बुलेट से कूदकर जान बचायी।

Advertisement

वही इस दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक भागने का प्रयास किया परंतु बोलेरो में बुलेट बुरी तरह फंसने के कारण चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोग इस सड़क दुर्घटना से आहत चंद्रपुरा धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

बताया जाता है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर नही होने की बजह से आए दिन इस मुख्य मार्ग पर रटारी मोड़ पर सड़क दुर्घटना होती रहती है। जिससे पूर्व मे कई लोगों की जान भी जा चुकी है । स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मंटू कुमार माथा ने स्थानीय लोगो का नेतृत्व् करते हुए प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जिससे सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।

इस पर तत्काल पहल करते हुए चंद्रपुरा के अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने दुग्दा थाना प्रभारी कन्हैया राम, जिला परिषद प्रतिनिधि कमलेश दसौन्धि तथा अन्य सैकड़ों ग्रामीण लोगों की उपस्थिति में चंद्रपुरा अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से बात कर स्पीड ब्रेकर लगाने की बात कही।

जिसे तुरंत स्वीकार करते हुए कार्यपालक अभियंता ने स्पीड ब्रेकर लगाने की बात को स्वीकारोक्ति प्रदान की। जिस पर तत्काल मुख्य मार्ग को बाधित करने वाले स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त हुए सड़क को जाम मुक्त कर दिया, तब जाकर इस सड़क पर आवागम सामान्य हो सका।

Related posts

दारू प्रखण्ड के, जिला प्रत्याशी गीता देवी का इस चिलचिलाती धूप में भी जनसम्पर्क अभियान हुई तेज|मिल रही है जनता की अपार समर्थन| दारू|

hansraj

टाटा बादाम पाहाड़ रेल पटरी में अज्ञांत सर कटे सव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

hansraj

बाल विवाह के खिलाप सामाजिक संस्था युवा दो दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन

hansraj

माताजी आश्रम में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन कीर्तन सुरु,हरी नाम से गुंजा आश्रम

hansraj

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को पंचायतों के लिए किया रवाना

hansraj

रामनवमी को लेकर कोवाली एवं पोटका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

hansraj

Leave a Comment