October 2, 2023
Jharkhand News24
Other

दारू प्रखण्ड के, जिला प्रत्याशी गीता देवी का इस चिलचिलाती धूप में भी जनसम्पर्क अभियान हुई तेज|मिल रही है जनता की अपार समर्थन| दारू|

Advertisement

दारू प्रखण्ड के, जिला प्रत्याशी गीता देवी का इस चिलचिलाती धूप में भी जनसम्पर्क अभियान हुई तेज|मिल रही है जनता की अपार समर्थन| दारू| संवाददाता – बबलू मेहरा| दारू प्रखण्ड के जिला प्रत्याशी गीता देवी ने अपने समर्थकों के साथ चलाई एक जोर दार ज़न सम्पर्क अपने समर्थकों के साथ| गीता देवी का कहना है कि, इस बार हमें जनता की अपार सर्मथन मिल रही और जनता ने हमारी जीत कि मुहर लगा चुकी है| ये जनता का कहना है| गीता देवी ने बताई की इस बार के चुनाव में नोट के बदले भोट ना दें, नहीं तो बन सकती है पांच साल के लिए एक गहरी चोट और एक अछे जनप्रतिनिधि को चुनें जो संपूर्ण प्रखण्ड का कर सके विकाश| जिस तरह से आप सभी तमाम लोगों का प्यार, आशिर्वाद और समर्थन मिल रही ठीक उसी तरह जीत के बाद मैं अपने कार्य से पूरे प्रखण्ड वासियों को अपना, प्यार और आशीर्वाद दूंगी| अपने समर्थकों को गीता देवी ने कहा की क्रम संख्या – 3 और चुनाव चिन्ह चूडियां छाप पर ही मुहर लगावे और हमे भारी मतों से विजय बनाएं| जिस तरह से मैं सदेव आप सबों के बीच समाज सेवा की ठीक उसी तरह से जिला पार्षद बनने के बाद पूरे प्रखण्ड वासियों के लिये विकाश का करुँगी| ज़न – ज़न तक सकार की योजना को मैं पहुचाऊनगी| ये हमारी जीत नहीं बल्कि पूरे प्रखण्ड वासियों की जीत होगी पूरे प्रखण्ड से भ्रष्टाचार, कालाबाजारी, किसी भी तरह की अप्रिय घटना को घटने नहीं दूंगी|जरूरत पड़ेगी तो जनता के हक और अधिकार के लिए भी लडुनंगी|

Advertisement

Related posts

खैरपाल में चार दिनों से बिजली नहीं,आधी आवादी अंधेरे में रहने को विवश

hansraj

बरकट्ठा से झामुमो की स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

reporter

श्री चैत्र रामनवमी सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष बने हर्ष अजमेरा

jharkhandnews24

सैंकड़ो युवकों ने जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए 

reporter

झारखंड साहित्य परिषद का मासिक गोष्ठी नुआग्राम में हुआ सम्पन्न

hansraj

क्षेत्र की ज्वलंतशील समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल

hansraj

Leave a Comment