विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ने लगाए पेड़
सुधाकर कुमार गुमला
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र गुमला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चेतन केशरी के अगुवाई में सदर प्रखंड में पौधा रोपण एवं पर्यावरण दिवस पर निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें युवाओं ने फलदार, छायादार एवं औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए एवं उसके देखरेख की जिमेदारी लीं । साथ ही अपने आस पास के पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया। मौके पर समाजसेवी दीपांकर साहू उपस्थित रहें । उन्होंने उपस्थित युवाओं को संबोधित किया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिए। चेतन केशरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों की सारी परंपराएं रीति रिवाज एवं पर्व त्यौहार हमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है। अपनी इसी परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए हमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में और बेहतर प्रयास करने की जरूरत है।इसके बाद निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में नमन प्रसाद , रविंता कुमारी, अजंती कुमारी, शकुंतला लकड़ा,प्रमिला कुमारी, देवांति कुमारी , ऋतु टोप्पो, इंद्रमणि कुमारी, सरस्वती बैक,विभा किंडो सहित अन्य लोग उपस्थित थें।