दूध का कंटर से बिहार ले जा रहा था अंग्रेजी शराब, हनवारा पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल
हनवारा
अब्दुल अंसारी
गुप्त सूचना के आधार पर हनवारा थाना में एक व्यक्ति जो गढ़ी शराब दुकान से मोटरसाइकिल पर दो दूध का कंटर भारी मात्रा में शराब लेकर हनवारा चेक पोस्ट की ओर जा रहा था। सूचना पाकर हनवारा थाना की पुलिस करीब 8 बजे रात दल बल के साथ निकली और हटिया चौक हनवारा के पास उस संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर दो दूध का कंटर लेकर चेकपोस्ट की तरफ जाते देखा पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। आनन फानन में वह व्यक्ति पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। गश्तीदल के सहयोग से उसे पीछा कर पकड़ लिया गया तथा पुलिस ने उक्त दोनों कंटर की जांच की तो दोनों कंटर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरा था। वहीं उक्त व्यक्ति रिपुंजय कुमार पिता श्यामलाल यादव उम्र 29 वर्ष ग्राम मक्खनपुर थाना अकबरनगर जिला भागलपुर बिहार का बताया गया। उक्त आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बीआर10 3456 को शराब सहित कब्जे में लेकर थाना लाया गया। विधिवत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जेल भेजा गया। बतादें की जप्त किए गए शराब में रॉयल स्टैग विस्की 750 एमएल का 15 बोतल व इंपिरियल ब्लू 375एमएल का 45 बोतल शराब पाया गया इसमें शामिल पुलिस टीम में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र महतो, हवलदार मकर सिंह व आरक्षी केदार पासवान की अहम भूमिका रही।