बेस पंचायत मे मनाया गया
विश्व पर्यवरण दिवस
पर्यावरण बचाने के लिए रहना होगा सचेत : दीपक यादव
कटकमदाग – चन्दन कुमार राणा
कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत मे एचडीएफसी बैंक द्वारा सम्पोषित एवम केजीवीके द्वारा संचालित संपूर्ण ग्राम विकास परियोजना के अंतर्गत कटकमदाग प्रखण्ड के चयनित ग्राम बेस में विश्व पर्यवरण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ बेस पंचायत के नवनियुक्त मुखिया दीपक यादव ने किया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यवरण के प्रति सचेत होने की जरूरत है तभी हम और हमारे जीवन को सुरक्षित महसूस कर सकते है। बेस पंचायत के पूर्व सरपंच तीलेश्वर गंझू ने कहा कि हमारे समाज मे कुच्छ जरूरतों के लिए जंगलो की कटाई, जंगलो में आग लगाना एक आम सा प्रचलन बन गया है, जिसका परिणाम आगे बहुत घातक होने वाला है इसे समाज को बचाना होगा। परियोजना के सहायक प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि सम्पूर्ण ग्राम विकास परियोजना के अंतर्गत पर्यवरण को सुरक्षित रखने या इसे दूषित होने से बचाने के लिए सदैव काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि परियोजना के माध्यम इस वितीय वर्ष में 6 एकड़ में वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसका कार्य अगले कुच्छ दिनों में प्रारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के माध्यम से जल बचाव,मृदा संरक्षण और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने पर जोर दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सभी ग्राम समन्वयक, ग्राम विकास समितु के सदस्य, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित हुए।