Advertisement
*दो मोटरसाईकिल के आमने सामने टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल*
Advertisement
*पोटका/ पूर्वी सिंहभूम/ झारखण्ड*
*सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट*
हल्दीपोखर से उड़ीसा जाने वाली मुख्य सड़क में स्टार टाइल्स दुकान के सामने दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर होने से दोनों ही गिर पड़े एवं बंगालीबासा निवासी अरुण कुमार कर के सर में गंभीर चोट आई है।मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार सरकारी राशन दुकान राशन का उठाव करने गए हुए थे जब राशन का उठाव करके वे घर की तरफ आ रहे थे तभी सामने से आ रहे दूसरे मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी।बताया जाता है मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति तीरिंग निवासी हैं।खबर लिखे जाने तक गंभीर अवस्था में घायल को इलाज के लिए पूर्ण हेल्थ केयर में भर्ती किया गया था।