May 10, 2024
Jharkhand News24
जिला

सांसद जयंत सिन्हा ने हिंदू उच्च विद्यालय में 2 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से 12 कमरे, डीप बोरिंग, शौचालय एवं मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Advertisement

सांसद जयंत सिन्हा ने हिंदू उच्च विद्यालय में 2 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से 12 कमरे, डीप बोरिंग, शौचालय एवं मुख्य द्वार के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे माहौल और अच्छी व्यवस्था का होना अति आवश्यक : जयंत सिन्हा

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग लोकसभा के सांसद सह अध्यक्ष, वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा ने हिंदू उच्च विद्यालय के प्रांगण में डीएमएफटी मद से 02 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से 12 कमरे, डीप बोरिंग, शौचालय एवं मुख्य द्वार के निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस स्वागत कार्यक्रम में एनसीसी के छात्रों के द्वारा सांसद जयंत सिन्हा को गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर सांसद जयंत सिन्हा का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद जयंत सिन्हा ने अपने कर कमलों से विद्यालय प्रांगण में कल्पतरु वृक्ष का पौधा रोपण भी किया।

Advertisement

आगे श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण संस्थानों में अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे माहौल और अच्छी व्यवस्था का होना भी अति आवश्यक है। बच्चों के अच्छी पढ़ाई के लिए समुचित और सुरक्षित व्यवस्था का दायित्व हम सब पर है। इस कारण जैसे ही मेरे संज्ञान में विद्यालय प्रबंधन ने यह मामला उठाया मैं तत्काल इस पर कार्यवाही करवाई करते हुए जिला खनिज विकास मद से भवन निर्माण और जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान किया करते हुए राशि निर्गत कर दिया। अब विद्यालय प्रबंधन की यह जिम्मेवारी बनती है कि निर्माण कार्य के गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता न करते हुए इसका निर्माण मजबूती के साथ करवाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग उपेंद्र कुमार, हिंदू उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य रमेश सिंह सत्यबोध, ज्ञान प्रकाश, डॉ नरेंद्र शंकर, भैया अभिमन्यु प्रसाद, जीतू जैन, भैया तरुण कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। उक्त जानकारी सांसद जयंत सिन्हा जी के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने दिया।

Related posts

फारेस्टर से सेवानिवृत्त होने के बाद भी पर्यावरण संरक्षण से हैं गहरा लगाव

hansraj

मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग ने उपायुक्त से मोमिनो की विभिन्न समस्याओं एवं अपनी मांगों के समर्थन में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा ज्ञापन

hansraj

देवघर जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा ताइक्वांडो की कलर बेल्ट परीक्षा संपन्न

hansraj

कर्नाटक में कांग्रेस को मिला बजरंगबली का आशीर्वाद आलोक साहू

hansraj

सामुदायिक शिक्षण केंद्र चला रही है धनभाषा पंचायत की उप मुखिया प्रेम शीला मुर्मू

hansraj

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में मेंहदी व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment