देवघर जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा ताइक्वांडो की कलर बेल्ट परीक्षा संपन्न
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर ताइक्वांडो की कलर बेल्ट परीक्षा मे प्रशिक्षणार्थियों ने ईंट और लकड़ी के पटरे तोड़कर आत्मरक्षा के गुर दिखाकर इस परीक्षा को उतीर्ण किया है
माडर्न पब्लिक स्कूल देवघर (सिनीयर) परिसर में हुई ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा में बादल कुमार, दिव्यांशु राज, भावेश कुमार, अर्नव उपाध्याय, ध्रुव कुमार झा, अर्णव आनन्द, प्रतिक्षा रानी, आर्या नन्दीनी,, सृष्टि सिन्हा, अपेक्षा बास्के, खुशी तुलस्यान, अमृता अमृत
इस मौके पर जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव ओम प्रकाश यादव, ट्रेजरर कपिलदेव रमानी, ज्वाएंट सेकेट्री दिलीप कुमार यादव,,संतोष कुमार एक्सयूटिव मेम्बर डीएसए सचिव आशिष झा ने इस मौके पर बच्चों को दी शुभकामनाएँ