April 29, 2024
Jharkhand News24
जिला

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के अथक प्रयास से बरबिंदिया पुल स्वीकृत, लगभग 300 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन बरबिंदिया पुल

Advertisement

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के अथक प्रयास से बरबिंदिया पुल स्वीकृत, लगभग 300 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन बरबिंदिया पुल

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक इरफान अंसारी को बुला कर की घोषणा

पूरे झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा पुल देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद : इरफान अंसारी

संवाददाता : जामताड़ा

Advertisement

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिले। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को बताया की आपका बरबिंदिया पुल मैंने पास कर दिया है और बहुत जल्द इसका शिलान्यास करूंगा। जामताड़ा वासियों के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी सौगात होगी। बरबिंदिया पुल का निर्माण लगभग 300 करोड़ की लागत से होगा। मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढेर सारा धन्यवाद दिया और कहा कि आप के नेतृत्व में आज पूरे राज्य में विकास की गंगा बह रही है। आप जो कहते हैं वह करते हैं। जो काम पूर्व की रघुवर सरकार ने नहीं किया वह आपने कर दिखाया जिसके लिए आप ढेर सारी हृदय से बधाई के पात्र हैं। पूरे राज्य में अब तक का यह सबसे बड़ा पुल होगा जिसका शिलान्यास आपके हाथों से होगा। समस्त जामताड़ा वासी उस ऐतिहासिक पल के इंतजार में है जब आप जामताड़ा आएंगे और पूल का विधिवत शिलान्यास करेंगे। आगे जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि बराकर नदी पर बरबिंदिया पुल को लेकर वे काफी लंबे समय से प्रयासरत थे। पूर्व की रघुवर सरकार से ही वह लगातार सरकार पर दबाव बनाते आ रहे हैं परंतु सरकार की उदासीनता और घोर आदिवासी विरोधी होने के कारण पुल का निर्माण अब तक नहीं हो सका था। परंतु अब झारखंड में हमारी हेमंत सोरेन की सरकार है जिसने इतनी बड़ी सौगात जामताड़ा वासियों को दी। नाव दुर्घटना में हमारे 14 लोग मारे गए थे। पुल के निर्माण होने से उन लोगों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आगे विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा की इस पुल के बन जाने से जामताड़ा और निरसा धनबाद और देवघर की दूरी काफी कम हो जाएगी और हमारे श्रद्धालु को भी पुल का खासा लाभ मिलेगा। हमारे किसान वर्ग व्यवसाई वर्ग और छात्र छात्राओं को इस पूल का खासा लाभ मिलेगा।

Related posts

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगाने का दिया निर्देश

hansraj

दो पक्षों के बीच मारपीट में चार लोग घायल

hansraj

मनरेगाकर्मियों के मानदेय वृद्धि सहित अन्य फैसले पर संचिका में दी गई मंजूरी

hansraj

जीप अध्यक्ष उमेश मेहता चंपे स्वरी मंदिर में किया पुजा अर्चना

hansraj

जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व इंस्पेक्टर ने किया बैठक, ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का किया मांग

hansraj

दो माह में केंद्र सरकार मणिपुर में नहीं कर पायी शांति की स्थापना: मंत्री आलमगीर आलम

jharkhandnews24

Leave a Comment