ब्रिटेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्र ने ईमेल भेजकर सलमान खान को दी धमकी
बॉलीवुड के दंबग खान को पिछले महीने एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। सलमान खान को मिली धमकी के बारे में अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने ईमेल भेजने वाले भारतीय छात्र को वापस भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिले धमकी भरे ईमेल के मामले में मुंबई पुलिस ने ब्रिटेन में पढ़ने वाले एक भारतीय छात्र के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने ईमेल भेजने वाले भारतीय छात्र को वापस भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले सलमान खान को उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक ईमेल मिला था। जिसमें कहा गया था कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बराड से मिल लें और हमेशा के लिए अपने मतभेदों को सुलझा लें। वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
धमकी के बाद पुलिस ने बढ़ा दी थी सुरक्षा
गोल्डी बराड के नाम से धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इसके अलावा भाईजान ने खुद भी अपने लिए एक बुलेट प्रूफ कार खरीदी है। जिसमें सुरक्षा को लेकर भी बदलाव किए गए हैं। सलमान ने इस कार को इंटरनेशनल मार्केट से खरीदा है। हाल ही में सलमान ने फिल्मफेयर को भी होस्ट किया था। इस दौरान उनकी सुरक्षा का भी खासा ख्याल रखा गया। उनके आसपास काफी सुरक्षा तैनात थी। अब इन सभी मामलों पर बात करते हुए सलमान खान ने खुद बताया है कि वो ये सब कैसे हैंडल कर रहे हैं।
हाल ही में सलमान खान ने एक लीडिंग चैनल को इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने कहा, सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है। अब सड़क पर साइकिल चलाकर अकेले कहीं जाना संभव नहीं है। और इससे भी ज्यादा, अब यह बात मुझे परेशान करती है कि जब भी मैं ट्रैफिक में होता हूं, वहां भी बहुत सुरक्षा होती है। वाहन दूसरों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। वे सभी मुझे लुक भी देते हैं। लेकिन एक बड़ा खतरा है इसलिए यह सुरक्षा है।