May 8, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

सीसीएल कर्मी संजय महतो हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

Advertisement

आठ बच्चों की माता के साथ मृतक का था अवैध संबंध

गांव के हीं कुछ व्यक्तियों के साथ संजय का था भूमि विवाद

Advertisement

आपसी रंजिश एवं अवैध संबंध के कारण संजय की हुई निर्मम हत्या:टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह ने किया खुलासा

झारखण्ड न्यूज24,
संवाददाता-कुन्दन पासवान

टंडवा(चतरा)गुरुवार संध्या करीब 7:30 ग्राम होन्हे निवासी सीसीएल कर्मी संजय महतो के अपने घर से लापता होने तथा उक्त का शव शुक्रवार को करीब 8 बजे दिन ग्राम गोडवार एवं डेडगाड़हा के बीच रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत अवस्था में प्राप्त हुआ था।इस संदर्भ में मृतक के परिजनों के द्वारा टंडवा थाना में कांड संख्या 58/23 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस हत्याकांड के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल का निरीक्षण दिनांक 24 मार्च को फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा किया गया,जिसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य एवम् साक्ष्य एकत्र की गई,जिसके आधार पर आगे अनुसंधान को बढ़ाते हुए अन्य तकनीकी साक्ष्य की सहायता से संजय महतो हत्याकांड का उद्भेदन गठित एसआईटी टीम के द्वारा किया गया। कांड के उद्भेदन से यह ज्ञात हुआ कि इस कांड का मुख्य कारण मृतक संजय महतो का गांव के हीं एक महिला के साथ अवैध संबंध एवं अपने हीं गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ पूर्व का विवाद होना पाया गया।इन्हीं कारणों से अपराध कर्मियों के द्वारा षड्यंत्र रचते हुए महिला के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा किए गए खोजबीन में यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि, वर्ष 2018 में जिला हजारीबाग के कटकमदाग थाना अंतर्गत मृतक संजय कुमार के ऊपर सीसीएल के भूमि अधिग्रहण के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई थी। जिसमें मृतक के सहकर्मी शंभू प्रसाद राणा की मृत्यु हुई थी, जिस संदर्भ में कटकमदाग थाना में कांड संख्या 109/18 दर्ज किया गया था। साथ हीं इस घटना के उपरांत मृतक शंभू कुमार राणा की पत्नी के द्वारा मृतक संजय महतो के विरुद्ध षड्यंत्र रच कर हत्या किए जाने के आरोप में कटकमदाग थाना कांड संख्या 33 /19 दर्ज कराया गया था। संजय महतो हत्याकांड में पुलिस के द्वारा किए गए छापामारी में अब तक महिला सहित 8 से 10 अपराध कर्मियों की संलिप्तता होने की बात सामने आई है। उक्त सभी अपराध कर्मी ग्राम होन्हे एवं उसके आसपास के रहने वाले हैं,तथा सभी अपराध कर्मियों का सत्यापन पुलिस के द्वारा किया जा चुका है।अब तक इस हत्याकांड में मृतक के साथ अवैध संबंध रखने वाली महिला सहित कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है,तथा शेष अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु गठित एसआईटी टीम के द्वारा सघन छापामारी किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रदीप गंजू पिता अंदू गंजू,रोहन यादव पिता फागुन यादव तथा उक्त महिला तीनों ग्राम होन्हे थाना टंडवा जिला चतरा के रहने वाले हैं। इस हत्या कांड में सम्मिलित अन्य अपराध कर्मी पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार हैं। पुलिस को इनके पास से तीन मोबाइल सेट बरामद हुए हैं,जिनमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। हत्याकांड में गठित एसआईटी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव आनंद,अमर कुमार महतो,अशोक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उमानाथ सिंह,राजेश राम सहित टंडवा थाना के रिजर्व गार्ड एवं टंडवा अनुमंडल क्यूo आरo टीo की टीम सम्मिलित है।

Related posts

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के नेताओँ ने शुक्रवार को राज्यपाल से की मुलाकात

hansraj

रांची विश्वविद्यालय ने तेज की तैयारी, पीएचडी के 1254 सीटों पर एडमिशन के लिए मार्च में शुरू होगा एंट्रेंस प्रोसेस

hansraj

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 संसद मे किया पेश, बजट से मध्यम वर्ग को साधने की कोशिश

hansraj

6 किलो डोडा के साथ संचालक गिरफ्तारलाइन, होटल में चलता था नशे का कारोबार

jharkhandnews24

रामप्रवेश साव बनाए गए ओबीसी विकास परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष

hansraj

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान

jharkhandnews24

Leave a Comment