प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के बीमारियों की हुई जांच
स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सभी को मिले,किया प्रेरित
संवाददाता:-शहादत अली ,नारायणपुर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सोमवार को नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएससी नारायणपुर के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी डॉ कृष्ण गुप्ता, 20 सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य पवन पौदार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस मेले को विधिवत रूप से किया शुभारंभ।वहीं ईस मेले में स्वास्थ्य विभाग के कई स्टॉल लगाए गए थे। जहां स्टॉल में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य टीम द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी सलाह और आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान मरीजों की स्वास्थ्य जांच भी की गई और आवश्यक चिकित्सा परामर्श व जरूरी दवाई भी दी गई। इसके अलावा मौजूद लोगों को सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही तमाम स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई और लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस मौके डॉ केदार महतो शीला वर्मा, बीपीएम अखिलेश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अलावा दूरदराज से आए ग्रामीण उपस्थित थे।