May 1, 2024
Jharkhand News24
खेल 

रबाडा बने आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़, मलिंगा को छोड़ा पीछे

Advertisement

रबाडा बने आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़, मलिंगा को छोड़ा पीछे

एजेन्सी

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले कगिसो रबाडा ने कल गुरूवार को आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए अपना 100वां आईपीएल विकेट लिया और इसी के साथ वह इंडियन प्रीमियर लीग  में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले इस तेज गेंदबाज ने अपने 64 वें आईपीएल मैच में ही यह कीर्तिमान हासिल कर लिए और इसके साथ ही इन्होने श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया, गौरतलब है की लसित मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए अपने अपने 70 वें आईपीएल मैच में अपना 100वां विकेट लिया था।

Advertisement

गुजरात टाइटंस के खिलाफ कल खेलते हुए रबाडा गुजरात की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए आए रबाडा ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को आउट करने के साथ ही 100वां विकेट हासिल किया। रिद्धिमान साहा गुजरात के सेट बल्लेबाज थे। उन्होंने रबाडा के शॉर्ट लेंथ गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर पूरी तरह से नहीं आ सकीय और सहा बाउंड्री पार करने में नाकाम रहे और मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट हो गए। गौरतलब है की भारत के तरफ से भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय और इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। इसके अलावा सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में राशिद खान, अमित मिश्रा और आशीष नेहरा संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं, इन तीन ही खिलाड़िया ने 100 विकेट लेने में 83 मैच खेले थे।  जबकि युजवेंद्र चहल 84 मैच में 100 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

Related posts

कमांडो डिफेंस अकादमी से करें सेना भर्ती की बेहतर तैयारी- निदेशक रोहित

hansraj

कब और कैसे खरीदें IPL 2023 के टिकट, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

jharkhandnews24

डीएवी कनहरी को 5 विकेट से हराकर आईलेक्स फाइनल में पहुंचा

jharkhandnews24

95 साल की उम्र में भगवानी देवी डागर ने रचा इतिहास, भारत के लिए जीता स्वर्ण पदक

jharkhandnews24

पाण्डु प्रखंड के भावी जिला परिषद सदस्य मिना देवी पति भाई गोविन्द सिंह नें 5300 मत से विजयी प्राप्त किया.

hansraj

प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर बरही के बच्चों ने पाया तीसरा स्थान

jharkhandnews24

Leave a Comment