May 21, 2024
Jharkhand News24
Otherप्रखंड

दी आर्य भट्ट इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का इस वर्ष भी जारी रहा शानदार प्रदर्शन, शत प्रतिशत बच्चे हुए उत्तीर्ण

Advertisement

दी आर्य भट्ट इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का इस वर्ष भी जारी रहा शानदार प्रदर्शन, शत प्रतिशत बच्चे हुए उत्तीर्ण

आर्ट्स में एमडी इंतिशार 421, कॉमर्स में पलक कुमारी 434 अंक ला कर बनी +2 उच्च विद्यालय की टॉपर एवं साइंस में दृष्टि कुमारी 423 नम्बर ला कर बनी संस्थान टॉपर

संवाददाता : बरही/धनंजय कुमार

जैक द्वारा आर्ट्स कॉमर्स एवं साइंस का रिजल्ट प्रकाशित किया जा चुका है जिसमे हज़ारीबाग रोड स्थित दी आर्य भट्ट इंस्टिट्यूट के सभी विद्यार्थियों का शत प्रतिशत रिजल्ट जारी रहा। आर्ट्स में एमडी इंतिशार 421 नम्बर ला कर बने +2 उच्च विद्यालय के टॉपर रहें। वहीं मोनिका कुमारी 408 नम्बर ला कर बनी सेकंड टॉपर। कॉमर्स में पलक कुमारी 434 नम्बर ला कर बनी कॉलेज टॉपर एवं कुमकुम कुमारी 422 नम्बर ला कर बनी सेकंड टोपर। वहीं साइंस में दृष्टि कुमारी 423 नंबर ला कर बनी संस्थान टॉपर एवं अंशु ठाकुर 403 नंबर ला कर बनी संस्थान की सेकंड टॉपर।

वहीं आर्ट्स कॉमर्स एवं साइंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अंक क्रमशः सैजल कुमारी 401, पूजा कुमारी 384, नर्गिस परवीन 361, करीना कुमारी 361, जिया कुमारी 352, क्रांति कुमारी 345, प्रिया कुमारी 341, राज केशरी 338, प्रिंस कुमार 328, अंजली कुमारी 322, प्रियांशु 316, सुजीत कुमार 312, सूरज कुमार 305, रानी कुमारी 300, कुसुम कुमारी 300, कमलेश राणा 398, चिंटू कुमार 397, नेहा कुमारी 393, जुली कुमारी 391, राम कुमार 388, शिव कुमार 382, परिणीता कुमारी 374, सोनी कुमारी 371, सृस्टि कुमारी 355, ओम कुमार 348, राहुल कुमार 342, चांदनी 337, रिम्पा कुमारी 336, अमन राज 334, गुनगुन निषाद 329, सुधा कुमारी 370, काजल कुमारी 328, नेहा कुमारी 324, राज कुमार 324, निकिता 322, रौनक केशरी 312, करिश्मा कुमारी 399, छोटू कुमार 393, सपना कुमारी 387, प्रियांशु 367, कुमकुम कुमारी 361, संजीदा नाज़ 358, गुनगुन कुमारी 352, सुजीत 350, रिया कुमारी 347, सोनाली कुमारी 347, पूजा कुमारी 346, प्रिया कुमारी 339, ज्योति कुमारी 339, राखी कुमारी 337, ममता कुमारी 335, प्रियांशु कुमारी 334, निकिता कुमरी 322, रोशन कुमार ने 314 प्राप्त किए।

Advertisement

संस्थान के सभी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। संस्थान के संचालक अरुण शर्मा ने कहा कि विगत 2009 से हमारे संस्थान से टॉपर रिजल्ट रहा है। हमेशा डिस्ट्रिक्ट टॉपर, अनुमंडल टॉपर एवं कॉलेज टॉपर देते आए है। इसका श्रेय सभी शिक्षकों के मेहनत एवं विद्यार्थियों की लगन का पहचान है।

Related posts

कुएं में लगा समरसेबल मशीन एवं तार की चोरी

jharkhandnews24

लालू प्रसाद के जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

jharkhandnews24

लायंस क्लब जमशेदपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

hansraj

झामुमो कार्यकर्ताओ ने भेलवारा में निकाला न्याय मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

jharkhandnews24

जंगली हाथियों के झुंड ने खों गिया टोला में मचाई तबाही

jharkhandnews24

सनप्रो पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह सम्पन्न, बच्चों ने की खूब मस्ती

jharkhandnews24

Leave a Comment