May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

100 करोड़ की लागत से बनने वाली वृहद जलापूर्ति योजना की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई हैं – वीरेंद्र मंडल

Advertisement

100 करोड़ की लागत से बनने वाली वृहद जलापूर्ति योजना की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई हैं – वीरेंद्र मंडल

एम – रहमानी जामताड़ा

Advertisement

जामताड़ा : नगर पंचायत जामताड़ा अध्यक्ष रीना कुमारी के नेतृत्व में नप के द्वारा सैंट एंथोनी स्कूल,कायस्तपाड़ा मैदान में जनसंवाद कार्यकर्म का आयोजन किया गया।नगर पंचायत जामताड़ा के द्वारा कर्मवार हर वार्ड में जन समस्या का निवारण और ऑन स्पॉट समस्या का समाधान के लिए नगर पंचायत आपके द्वार के तहत जनसंवाद कार्यकर्म का आयोजन होना हैं।इसी कार्यकर्म के तत्वधान में बुधवार को नप के द्वारा रीना कुमारी की अध्यक्षता में वार्ड संख्या एक में जनसंवाद कार्यकर्म का आयोजन किया गया।इस आयोजित जनसंवाद कार्यकर्म में वार्ड संख्या एक के गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जनसंवाद कार्यकर्म के कार्यक्रम के दौरान कई लोगों के जन समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए ,कुछ एक मामले पर नगर पंचायत के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑन स्पॉट समाधान किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों से आने वाली नप की योजनाओं की रणनीति बनाने के बारे में विचार विमर्श करना तथा साथ ही लोगों की समस्या से अवगत होना और स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण करना। इस जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा की नगर पंचायत जामताड़ा का उदाहरण पूरे झारखंड नगर इकाई में समस्या के समाधान के लिए आदर्श के रूप में दिया जाता है।नगर पंचायत के द्वारा 100 करोड़ की लागत से बनने वाली वृहद जलापूर्ति योजना की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई हैं,इस योजना के तहत लाधना डैम से जामताड़ा नगर के अंतर्गत नल से हर घर तक पानी पहुंचाई जाएगी और 80 करोड़ की लागत से बनने वाली सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम योजना का वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका हैं।इस योजना के तहत हर घर सायरन युक्त कूड़ा कचड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ी हर घर सुबह शाम जाएगी।शहर के सारे कूड़े कचरे को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत उपचार एवं निस्तारण करके फिर उपयोग में लाया जा सकेगा।जैसे जैविक खाद , गैप फिलिंग के लिए बालू कण जैसे उपयोग में लाई जा सकेगी। भविष्य में पानी की समस्या से निजात पाने के लिए जामताड़ा शहर के चारों ओर हाई ड्रेनेज सिस्टम होगा , जिसमे सभी के घरों के दूषित जल जाएगा , जिस दूषित पानी को पुन शुद्ध करके बागवानी,धुलाई जैसे चीजों के लिए आपके घर तक पहुंचाया जाएगा।यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर पंचायत के द्वारा जामताड़ा शहर के चारों ओर रिंग रोड रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा तथा साथ ही मल्टीलेवल मार्केटिंग और पार्किंग बनाया जाएगा।श्री मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले 4 ग्रामीण वार्ड को देखते हुए इरीगेशन के लिए तालाबों में वाटर लिफ्ट सिस्टम बनाया जाएगा।नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा की नगरवासियों की समस्या से अवगत होने और उसके समाधान के लिए नगर पंचायत हर वार्ड अंतर्गत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं।मौके पर मुख्य रूप से डी डी भंडारी,माधव प्रसाद चौधरी,गोपाल मंडल,महेश्वर सिंह,नारायण दत्ता,बलराम महतो, अंतरा सिंह,निर्मला देवी,छोटन राउत,अभिजीत आचार्य,सुमित ओझा,राकेश सिंह,पवन दत्ता, मुक्ता कर,उज्ज्वल भंडारी,दुलाल शाहा,काजल दास,बॉबी देवी समेत नप कर्मीगण एवं सैकडो की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Related posts

गृह मंत्री अमित शाह ने मांगी रांची हिंसा की रिपोर्ट

hansraj

27 जून को नरेंद्र मोदी पटना से राँची हरी झंडी दिखा कर वन्दे भारत ट्रेन राष्ट्र को समर्पित करेंगे : जयंत सिन्हा

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में झामुमो नेता घायल

hansraj

सीसीएल रजरप्पा में दिनदहाड़े बंद क्वार्टर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी रजरप्पा पुलिस

hansraj

मुखिया ललिता देवी ने किया छात्रों के बीच प्रतिपूर्ति भत्ता राशि का वितरण

hansraj

बरही में 16 से 30 सितंबर तक चलेगा एमडीए अभियान, टीम घर घर जाकर खिलाएगी दवा

hansraj

Leave a Comment