September 27, 2023
Jharkhand News24
जिला

सीसीएल रजरप्पा में दिनदहाड़े बंद क्वार्टर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी रजरप्पा पुलिस

Advertisement

सीसीएल रजरप्पा में दिनदहाड़े बंद क्वार्टर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी रजरप्पा पुलिस

रजरप्पा कोयलांचल के आवासीय कॉलोनी स्थित क्वार्टर से लाखों के सामान की हुई चोरी

Advertisement

प्रिंस वर्मा, रामगढ़

सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल के आवासीय कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या ए 7/137 में शुक्रवार को अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी करने का मामला सामने आया है। उक्त क्वार्टर में मारंगमरचा स्थित विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार भारती रह रहे थे। जो अपने परिवार के साथ धनबाद गए हुए थे और उनका क्वार्टर बंद था। इस बीच जब शुक्रवार को वह रजरप्पा वापस लौटे तो देखा कि क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर अलमारी को भी टूटा हुआ पाया और देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। इस संबंध में भुक्तभोगी रंजीत कुमार भारती ने बताया कि क्वार्टर में रखे टीवी, पंखा, मिक्सी, मंगलसूत्र, पायल, इंडक्शन सहित लगभग एक लाख के सामान की चोरी हो गई है। उन्होंने फौरन इस घटना की जानकारी रजरप्पा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक संजय नायक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इधर, क्वार्टर में चोरी होने की जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिन्हा भी वहां पहुंचे और उन्होंने भुक्तभोगी से पूरी जानकारी ली।

Related posts

सेवार्थ की हुई एक अहम बैठक

hansraj

आम्रपाली कोल परियोजना में बाहरी भू-माफियाओं की कब्जा:-धीरेन्द्र प्रजापति

hansraj

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के ट्वीट पर डीसी ने लिया संज्ञान, अब एचएमसीएच में शुरू हो पाएगा ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन का काम, लोगों को नहीं जाना होगा रांची

jharkhandnews24

धवैया के जरूरतमंद शोकाकुल परिवार को सदर विधायक ने दिया नमो श्राद्ध राशन किट

jharkhandnews24

जय शंकर पाठक को अध्यक्ष बनाए जाने पर निसार खान ने दी हार्दिक शुभकामनाएं हजारीबाग : पांच वर्षो के लिए झारखंड सरकार विधि विभाग के द्वारा हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950 की धारा 8 में प्रदत्त शक्तियों के अधीन झारखंड सरकार के द्वारा तृतीय झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का हजारीबाग के जय शंकर पाठक को प्रदेश अध्यक्ष तथा पलामू के हृदयानंद मिश्रा रांची के राकेश सिन्हा देवघर के अजय नारायण मिश्रा पलामू के संजीव तिवारी को प्रदेश सदस्य बनाए जाने पर 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य निसार खान हार्दिक शुभकामनाएं दी है । खान ने आशा व्यक्त कि है की पाठक अपने कुशल नेतृत्व में हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड समस्त झारखंड प्रदेश में धार्मिक संस्थाओं का युद्ध स्तर पर विकास करेंगे ।

jharkhandnews24

जयंती पर याद किए गए बाबू वीर कुंवर सिंह, प्रतिमा स्थल पर पहुंचे कई गणमान्य लोगों के साथ हर्ष अजमेरा

jharkhandnews24

Leave a Comment